{"_id":"697ba4ae794877c9990f9708","slug":"work-on-ram-janmabhoomis-boundary-wall-in-full-swing-two-watchtowers-ready-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-142098-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: राम जन्भूमि की बाउंड्रीवॉल का काम तेज, दो वॉच टावर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: राम जन्भूमि की बाउंड्रीवॉल का काम तेज, दो वॉच टावर तैयार
विज्ञापन
राम मंदिर परिसर में इंजीनियरों के साथ निरीक्षण करते नृपेंद्र मिश्र।
विज्ञापन
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर की बाउंड्रीवॉल का काम तेज कर दिया गया है। 800 मीटर लंबी व 14 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल से सटकर बन रहे दो अत्याधुनिक वॉच टॉवर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। अभी 23 वॉच टॉवर और बनने हैं। इनसे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे और विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति देखी।
राम जन्मभूमि परिसर की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा। यह दीवार आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी। नृपेंद्र मिश्र ने सुरक्षा, संरचनात्मक मजबूती और समयबद्धता को लेकर अधिकारियों व इंजीनियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने परकोटा में लग रहे म्यूरल, हुतात्मा स्मारक, गेस्ट हाऊस व कार्यालय के निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति भी देखी।
नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार व शनिवार को समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें मंदिर परिसर, बाउंड्रीवॉल, वॉच टॉवर, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स की प्रगति परखी जाएगरी। बैठक में रामकथा संग्रहालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राम जन्मभूमि परिसर के उप मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने पर मंथन होना है। फरवरी से इन मंदिरों को खोला जाए ऐसी तैयारी चल रही है। इसके लिए भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व सुविधा की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उक्त बैठक में उप मंदिरों में दर्शन शुरू होने की तिथि घोषित की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स मौजूद रहे।
Trending Videos
राम जन्मभूमि परिसर की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा। यह दीवार आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी। नृपेंद्र मिश्र ने सुरक्षा, संरचनात्मक मजबूती और समयबद्धता को लेकर अधिकारियों व इंजीनियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने परकोटा में लग रहे म्यूरल, हुतात्मा स्मारक, गेस्ट हाऊस व कार्यालय के निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति भी देखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार व शनिवार को समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें मंदिर परिसर, बाउंड्रीवॉल, वॉच टॉवर, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स की प्रगति परखी जाएगरी। बैठक में रामकथा संग्रहालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राम जन्मभूमि परिसर के उप मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने पर मंथन होना है। फरवरी से इन मंदिरों को खोला जाए ऐसी तैयारी चल रही है। इसके लिए भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व सुविधा की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उक्त बैठक में उप मंदिरों में दर्शन शुरू होने की तिथि घोषित की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स मौजूद रहे।
