चार घरों में चोरी, हड़कंप


मुकरपुरी के लखपत सिंह चौहन परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। उनके मकान के कुछ हिस्से में पोस्टमास्टर भूपेंद्र सिंह चौहान किराये पर रहते हैं।
भूपेंद्र अपने भाई की कांवड़ सेवा के लिए मकान का ताला कर गये थे। उनके पीछे चोरों ने भूपेंद्र सिंह के यहां से ताला तोड़कर 80 हजार रुपये के जेवरात तथा नकद तीन हजार और लखपत सिंह के मकान से ढाई लाख से भी अधिक का सामान चोरी कर लिया। इनके पड़ोस में ही राजबहादुर सिंह और वीर बहादुर सिंह अपने कारोबार के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं। चोरों ने इनके मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की पुलिस में तहरीर दे दी गई है।
चोरों ने बंद मकान को खंगाला
धामपुर। मोहल्ला पक्काबाग में बंद पड़े मकान को चोरों ने खंगाल डाला। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया।मोहल्ले के नसीम अहमद मंजर ने बताया कि वह तीन दिन पहले परिवार के साथ कासगंज गया था। जब वह सोमवार को वापस आया तो घटना का पता लगा। चोर घर में रखे 43 हजार रुपये, पांच तौले सोने के जेवर, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। उसका करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।