तैयारियां पूर्ण, प्रशासन सतर्क


जन्माष्टमी पर नूरपुर में प्राचीन शिव मंदिर से पिछले कई सालों से रामडोल का जुलूस निकाला जा रहा है। बंजारन चौक से जुलूस निकालने पर इस बार विवाद हो गया था। इस कारण ही छह सितंबर 2015 को यह जुलूस नहीं निकल पाया था।
जिससे हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था। डीएम वीके आनंद के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने जांच कराई। डीएम ने नौ मार्च को रामडोल का जुलूस परंपरागत मार्ग से निकालने के निर्देश दिए।
जिसके बाद प्रशासन जुलूस निकलवाने की तैयारी में जुट गया। सोमवार को डीएम ने एसपी के साथ जुलूस निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण करके दोनों समुदाय की बैठक ली। कहा कि जुलूस हर हाल में नौ मार्च को निकलेगा। किसी ने जुलूस में अड़ंगा लगाया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।
एसपी सुभाष सिंह बघेल के मुताबिक जुलूस संगीनों के साये में निकलेगा। किसी ने जुलूस में बाधा डालने की कोशिश की तो उस पर रासुका लगेगी। कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी जुलूस के मार्ग पर तैनात रहेगी। जुलूस निकलवाने के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।