{"_id":"61e9bc7305ec15442240a155","slug":"tet-entrance-exam-will-be-held-in-two-shifts-at-50-exam-centers-faizabad-news-lko614360195","type":"story","status":"publish","title_hn":"50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी टीईटी की प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी टीईटी की प्रवेश परीक्षा
विज्ञापन


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बृहस्पतिवार को आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर में जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की प्रथम पाली में 27205 व द्वितीय पाली में 19441 कुल 46646 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। डीएम ने बताया कि प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की अच्छे ढंग से चेकिंग की जाए। प्रवेश पत्र व फोटो का अच्छे से मिलान करें।
परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी समय से अपनी सीटों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
कोई भी अवांछनीय सामग्री किसी भी दशा में कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाने पाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बच्चों के मोबाइल आदि जमा करने की समुचित व्यवस्था रखें। पूर्ण रूप से पारदर्शी ढंग से परीक्षा को संपन्न कराएं।
उन्होंने परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केंद्र पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केंद्र पर्यवेक्षक परीक्षा के दिन समय से दो घंटे पूर्व अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे।
परीक्षा संबंधी गोपनीय पैकेट अपने समक्ष खुलवाएंगे, परीक्षा समाप्ति के बाद अपने समक्ष गोपनीय पैकेट सील कराकर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेंगे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार न होने पाए।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की बात कही। बैठक में एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
बैठक में डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक प्राथमिक स्तर और दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर में जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा की प्रथम पाली में 27205 व द्वितीय पाली में 19441 कुल 46646 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। डीएम ने बताया कि प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की अच्छे ढंग से चेकिंग की जाए। प्रवेश पत्र व फोटो का अच्छे से मिलान करें।
परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी समय से अपनी सीटों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
कोई भी अवांछनीय सामग्री किसी भी दशा में कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाने पाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बच्चों के मोबाइल आदि जमा करने की समुचित व्यवस्था रखें। पूर्ण रूप से पारदर्शी ढंग से परीक्षा को संपन्न कराएं।
उन्होंने परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केंद्र पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट/केंद्र पर्यवेक्षक परीक्षा के दिन समय से दो घंटे पूर्व अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे।
परीक्षा संबंधी गोपनीय पैकेट अपने समक्ष खुलवाएंगे, परीक्षा समाप्ति के बाद अपने समक्ष गोपनीय पैकेट सील कराकर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेंगे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार न होने पाए।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की बात कही। बैठक में एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।