UP: आखिर कहां है मुख्तार का सहयोगी रेयाज...दर्ज हैं 15 FIR, रंगदारी और धमकी देने के मामले में दबिश जारी
Ghazipur News: रेयाज अंसारी बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है। उसके खिलाफ संगीन अपराध में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह मुख्तार अंसारी का सहयोगी भी रहा।
विस्तार
UP Crime: गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। रेयाज लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर है। रेयाज के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में विभिन्न धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बताया कि रेयाज अहमद अंसारी पर वर्ष 2013 में बिजली कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के आरोप में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद वर्ष 2014 में घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौज करने के आरोप में नूरजहां निवासी दक्षिण टोला ने मुकदमा दर्ज कराया था।
वार्ड नंबर तीन मरछू चौहान ने रेयाज पर गुंडागर्दी के बल पर पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देना और जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2024 में बहादुरगंज निवासी गोपाल प्रसाद जायसवाल ने रेयाज अंसारी पर जमीन हड़पने एवं अपने नाम करने के लिए चार पहिया वाहन से जबरदस्ती उठाकर घर से ले जाना और घर में ताला बंद करने एवं परिवार को घर से बाहर निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
बहादुरगंज निवासी हाफिज अब्दुल गनी ने रेयाज अंसारी पर जान से मारने की धमकी, 50 हजार रुपये रंगदारी लेकर और पैसे की मांग करना तथा पूर्व में पंजीकृत मुकदमों में गवाही न देने का दबाव बनाने के आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
वर्ष 2024 में प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारियों का मदरसा मदरसतुल का फर्जी दस्तावेज तैयार कर गलत तरीके से प्रबंधक और अन्य पदों पर अपने लोगों को काबिज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष 2025 में वसीम अहमद ने मुकदमों में सुलह करने का दबाव बनाने के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके बाद सुभाष सोनकर निवासी अब्दुलपुर बहादुरगंज ने मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय साथी बता कर जबरदस्ती जमीन की वसीयत कराने के साथ जान से मारने की धमकी देना व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
मदरसा मदरसतुल के शिक्षा प्रबंधक जियाउर्रहमान निवासी दक्षिण टोला बहादुरगंज ने जान से मारने की धमकी के साथ हत्या करने की योजना बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी तरह डकीनगंज वार्ड नंबर पांच निवासी गोपाल जायसवाल ने 90 हजार रुपये की रंगदारी लेने के साथ गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा लिखवाया था।