{"_id":"6610c4c8294cc729f50d916c","slug":"afsha-ansari-wife-of-don-mukhtar-ansari-may-surrender-in-ghazipur-2024-04-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Afsha Ansari: सरेंडर कर सकती है मुख्तार की पत्नी, लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी है आफ्शा अंसारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Afsha Ansari: सरेंडर कर सकती है मुख्तार की पत्नी, लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी है आफ्शा अंसारी
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 06 Apr 2024 09:13 AM IST
सार
Afsha Ansari : मुख्तार अंसारी की पत्नी पर 50 हजार इनाम की घोषणा गाजीपुर पुलिस और 25 हजार इनाम की घोषणा मऊ पुलिस ने की है। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
विज्ञापन
Mukhtar Ansari And Afsha Ansari
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर जनपद से लखनऊ तक की पुलिस के लिए बीते कई सालों से चुनौती बनी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी अब सरेंडर कर सकती है। इसके लिए परिवार के लोग कोशिश में लगे हुए हैं।
Trending Videos
मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी अब जेल में बंद अब्वास अंसारी, फरार चल रही मां आफ्शा अंसारी को और भाभी निकहत को एक साथ लाने की कोशिश में है। वह भाभी निकहत के साथ कासगंज जेल में बंद भाई अब्बास अंसारी से भी मिलकर ढाढस बंधाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह अब्बास को पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। इसी तरह गाजीपुर पुलिस की ओर से 50 हजार और मऊ पुलिस की ओर से 25 हजार की इनामी घोषित आफ्शां को भी सामने लाने का प्रयास कर रहा है। उमर अंसारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पिता की मौत के बाद मां नहीं पहुंच पाई थी। हम कानूनी तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। आफ्शा जल्द ही सामने आ सकती है।
वहीं, मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने भी कहा कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा को सरेंडर कर देना चाहिए। उनके वकील कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया अपनाएं। इसमें आफ्शा के सरेंडर करने की संभावना बढ़ी है।
बार-बार एक ही मकान पर नोटिस चस्पा कर लौट जाती है पुलिस
मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी के नाम फाटक से करीब 100 मीटर दूरी पर दर्जी मोहल्ले में एक मकान है, जिसपर ही न्यायालय की नोटिस चस्पा करने के साथ डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई कर पुलिस लौट जाती है। जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेना के अलावा सरकारी भूमि को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर आफशां अंसारी पर गाजीपुर, मऊ, लखनऊ में मुकदमा दर्ज है। मऊ पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।