सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Akhilesh Yadav and Afzal commented on removal of encroachment from Defense Estate Department land in Ghazipur

UP News: गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग की जमीन हटाया जा रहा कब्जा, कार्रवाई को लेकर सपा नेताओं ने उठाए सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 01 Jul 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Ghazipur News: गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग की जमीन से कब्जा हटाने पर अखिलेश यादव और अफजाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मामले को सदन में उठाया जाएगा। 

Akhilesh Yadav and Afzal commented on removal of encroachment from Defense Estate Department land in Ghazipur
रक्षा संपदा विभाग की जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनी सेना की हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दो दिन चलने के बाद स्थगित कर दी गई है। रक्षा संपदा प्रयागराज की निगरानी में जमानिया मोड़, रजदेपुर, अंधऊ, बिराइच और इनरवा में 100 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। बिराईच और इनरवां गांव में हुए ध्वस्तीकरण से बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए हैं। 

loader
Trending Videos


रक्षा संपदा विभाग की इस जमीन पर प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और पीएम आवास भी बने हैं। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार को घेरा है। हालांकि मौसम को देखते हुए रक्षा संपदा विभाग ने अपनी कार्रवाई को फिलहाल के लिए टाल दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पूरे मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी टिप्पणी दे रहे हैं तो वहीं सपा के सांसद, विधायक और नेता- कार्यकर्ता गांव से लेकर कलेक्ट्रेट तक इसे लेकर मुखर हुए हैं। वहीं, बेघर हुए लोग सरकार से मदद की आस लगाए हुए हैं। अब इस मुद्दे को सपा कोर्ट से लेकर सदन तक में उठाने की बात कह रही है। 

इसे भी पढ़ें; UP: आजमगढ़ में सनसनीखेज वारदात, युवक ने परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट

रक्षा संपदा की जमीन पर विस्थापित लोगों की अस्थायी व्यवस्था करने को कहा गया है। बरसात के दौरान ध्वस्तीकरण रोकने की मांग की गई है। 50 वर्षों से आबादी वाली जमीन पर बसे लोगों के घरों को न तोड़ने की अपील की गई है। 

उधर, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जो भी कार्यवाही अब तक की गई है वह रक्षा संपदा विभाग द्वारा कराई गई है। अगर कोई पात्र व्यक्ति होगा तो उसको सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में यदि रक्षा संपदा विभाग की जमीन पर कोई सरकारी निर्माण कराया गया था, तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed