{"_id":"68b34ff5f14ce098690b284c","slug":"bhagwat-understood-the-need-for-unity-and-brotherhood-in-the-country-afzal-ansari-ghazipur-news-c-313-1-svns1023-138371-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अफजाल अंसारी ने मोहन भागवत की तारीफ की, कहा- देश में एकता और भाईचारे की जरूरत को संघ प्रमुख ने जाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अफजाल अंसारी ने मोहन भागवत की तारीफ की, कहा- देश में एकता और भाईचारे की जरूरत को संघ प्रमुख ने जाना
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 31 Aug 2025 12:54 AM IST
सार
UP Politics News: सपा नेता के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। सियासी पंडित इसके कई कयास लगा रहे हैं। अफजाल अंसारी ने पहली बार संघ प्रमुख के पक्ष में ऐसा बयान दिया है।
विज्ञापन
अफजाल अंसारी और मोहन भागवत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Ghazipur News: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भागवत ने देश में एकता और भाईचारे की जरूरत को महसूस किया है। हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।
Trending Videos
उन्होंने भागवत के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग की तलाश करना देश को कमजोर करेगा। सपा सांसद ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में बैठकर सीजफायर का एलान कर दिया और भारत-पाकिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया। आज दुनिया का कोई भी देश खुलकर भारत के पक्ष में नहीं बोल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को बचाने के लिए सरकार चुप है। सांसद ने कहा कि बिहार से देश में बदलाव की क्रांति होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में अगर चुनाव हुए तो सपा और इंडिया गठबंधन बंपर बहुमत से सरकार बनाएगा।