सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   BJP leader dies due to police beating in Ghazipur

UP: गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से भाजपा नेता की मौत, भाभी बोली- हमें न्याय चाहिए; थाने पर हुआ था लाठीचार्ज

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 11 Sep 2025 11:04 AM IST
विज्ञापन
सार

Ghazipur News: गाजीपुर के नोनहरा थाना परिसर में बीते मंगलवार की रात बिजली की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों के साथ धरना दे रहे थे। इसी दाैरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें एक भाजपा नेता घायल हो गया और एक दिन बाद उसकी माैत हो गई।

BJP leader dies due to police beating in Ghazipur
नोनहरा थाने में दिया था धरना। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नोनहरा थाना परिसर में मंगलवार की रात में धरनारत लोगों पर हुए लाठीचार्ज की घटना में घायल रुकूंदीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की गुरुवार की भोर में तीन बजे मौत हो गई। घर पर ही घायल युवक का उपचार चल रहा था।

loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलते ही मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह समेत लाठीचार्ज में घायल राजेश राय बागी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। लोागों की गहमागहमी को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है मंगलवार की रात करीब एक बजे नोनहरा थाना परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था, जिसमें करीब सात से आठ लोग घायल हुए थे। लाठीचार्ज में घायल राजेश राय बागी ने बताया कि रुकूंदीपुर गांव निवासी मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू उपाध्याय (35) पुत्र गिरजा उपाध्याय धरना देने वालों में शामिल था और पुलिस की लाठीचार्ज में गंभीर रुप से घायल हुआ था। कहा कि शियाराम की कुर्बानी को जाया नहीं किया जाएगा। इसकी कीमत पुलिस प्रशासन को चुकानी होगी।

BJP leader dies due to police beating in Ghazipur
पुलिस की पिटाई से घायल युवक अपने चोट दिखाता हुआ। - फोटो : अमर उजाला

पुलिस की बर्बर पिटाई से पुत्र की हुई है मौत, चाहिए न्याय: गिरजा उपाध्याय 
गाजीपुर के रूकुंदीपुर निवासी सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू (35) के पिता गिरजा उपाध्याय और भाभी नीतू उपाध्याय ने कहा की पुलिस की बर्बरता से की गई पिटाई से सियाराम की मौत हुई है। सरकार से न्याय चाहिए और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जाए। 

लाठीचार्ज में घायल राजेश राय बागी ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे। रात करीब डेढ़ बजे लाइट बुझाकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हैं। पुलिस और प्रशासन का खौफ इतना है कि लोग छुपे हुए हैं। शीर्ष नेतृत्व के आने पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- समर्पित कार्यकर्ता था सियाराम

BJP leader dies due to police beating in Ghazipur
परिजनों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय। - फोटो : अमर उजाला

लाठीचार्ज की घटना में मृतक सियाराम उपाध्याय के गांव रुकुंदीपुर पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि मृतक भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। साथ परिजनों की सभी मांगों को पार्टी की ओर से पूरा किया जाएगा।

कहा कि थाना परिसर में लाठीचार्ज की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को वहां से जाना होगा और उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धरना भाजपा का नहीं है। यह दो लोगों के विवाद का मामला था।

एसपी बोले- नहीं हुआ था लाठीचार्ज

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि नौ सितंबर को नोनहरा थाना परिसर में पुलिस की ओर से कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया। बल्कि बिजली कटने के चलते धरना देने वाले लोग खुद ही वहां चले गए थे। कहा कि अब आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में घायल एक युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच कराई जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके दृष्टिगत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed