Ghazipur: सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क, लखनऊ में गाजीपुर पुलिस ने की कार्रवाई
गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ स्थित बेनामी अचल संपत्ति को जनपद पुलिस ने शुक्रवार को मुनादी कराकर कुर्क कर लिया। इसका बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई से समर्थकों एवं अन्य लोगों में खलबली है।
मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने 17 अक्तूबर को एसपी रोहन पी बोत्रे को आख्या रिपोर्ट दी थी। उनकी संस्तुति पर डीएम आर्यका अखौरी ने 23 अक्तूबर को कुर्की का आदेश दिया था। गुरुवार को लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी कुर्की का आदेश जारी कर दिया।
जिससे लखनऊ पहुंची जनपद पुलिस टीम ने डाली बाग मुहल्ला के तिलक मार्ग राममोहन राय वार्ड 15 में बटलरगंज एक्सटेंशन बंधा स्थित सांसद की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से दर्ज भू-संपत्ति पर बने भवन को कुर्क कर लिया। इसका बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंका गया है।
पढ़ें: 59 साल के मुख्तार अंसारी पर दर्ज हैं 59 मुकदमे, कभी था इकलौता डॉन, अभी दहशत में कटती है एक-एक रात
इस संबंध में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अवैध ढंग से अर्जित किए गए धन से सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम से दर्ज भू-संपत्ति पर भवन एवं चहारदीवारी बनवाई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई लखनऊ में जनपद पुलिस द्वारा की गई है।
अफजाल अंसारी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
कुर्की की खबर मिलते ही कार लेकर निकल गई सांसद की बेटी
पुलिस कार्रवाई की जानकारी दोपहर में ही सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत और उसकी बेटी को मिल गई थी। दोपहर में पुलिस पहुंचती इसके पहले ही सांसद की बेटी डालीबाग बंगले पर पहुंची और वहां से कार बाहर निकालकर अपने पालतू कुत्ते को बिठाया और वहां से चली गई। इस बात की पुष्टि पुलिस पूछताछ में नौकर के परिवारीजनों ने की है। बाद में हजरतगंज थाने और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज बंगले पर पहुंची।
वहां मुनादी कराई। इस दौरान बंगले में नौकर का परिवार मौजूद था। पुलिस ने बाराबंकी के रहने वाले नौकरों को अपना सामान निकालने का मौका दिया। इसके बाद चार घंटे तक चली कार्रवाई में बंगले के अंदर व बाहर सभी दरवाजों पर ताला व सीलबंदी की कार्रवाई की गई। मुख्य द्वार पर पुलिस ने कुर्की के संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिया है।