सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   BSP MP Afzal Ansari property worth of Rs 12 crore 50 lakh attached by Ghazipur Police in Lucknow

Ghazipur: सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क, लखनऊ में गाजीपुर पुलिस ने की कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 28 Oct 2022 06:34 PM IST
सार

गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

विज्ञापन
BSP MP Afzal Ansari property worth of Rs 12 crore 50 lakh attached by Ghazipur Police in Lucknow
लखनऊ में कुर्की की कार्रवाई करती गाजीपुर पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ स्थित बेनामी अचल संपत्ति को जनपद पुलिस ने शुक्रवार को मुनादी कराकर कुर्क कर लिया। इसका बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई से समर्थकों एवं अन्य लोगों में खलबली है।  

Trending Videos


मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने 17 अक्तूबर को एसपी रोहन पी बोत्रे को आख्या रिपोर्ट दी थी। उनकी संस्तुति पर डीएम आर्यका अखौरी ने 23 अक्तूबर को कुर्की का आदेश दिया था। गुरुवार को लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी कुर्की का आदेश जारी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिससे लखनऊ पहुंची जनपद पुलिस टीम ने डाली बाग मुहल्ला के तिलक मार्ग राममोहन राय वार्ड 15 में बटलरगंज एक्सटेंशन बंधा स्थित सांसद की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से दर्ज भू-संपत्ति पर बने भवन को कुर्क कर लिया। इसका बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंका गया है। 
पढ़ें: 59 साल के मुख्तार अंसारी पर दर्ज हैं 59 मुकदमे, कभी था इकलौता डॉन, अभी दहशत में कटती है एक-एक रात

इस संबंध में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अवैध ढंग से अर्जित किए गए धन से सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम से दर्ज भू-संपत्ति पर भवन एवं चहारदीवारी बनवाई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई लखनऊ में जनपद पुलिस द्वारा की गई है।  

अफजाल अंसारी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

BSP MP Afzal Ansari property worth of Rs 12 crore 50 lakh attached by Ghazipur Police in Lucknow
अफजाल अंसारी - फोटो : amar ujala
सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक सांसद के खिलाफ मुहम्मदाबाद, नगर कोतवाली, मुहम्मदाबाद में गैंगस्टर, नोनहरा, भांवरकोल एवं चंदौली के चकरघंटा थाने में अन्य मुकदमे दर्ज हैं। गाजीपुर पुलिस लगातार सांसद की भू-संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है। 
 

कुर्की की खबर मिलते ही कार लेकर निकल गई सांसद की बेटी

पुलिस कार्रवाई की जानकारी दोपहर में ही सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत और उसकी बेटी को मिल गई थी। दोपहर में पुलिस पहुंचती इसके पहले ही सांसद की बेटी डालीबाग बंगले पर पहुंची और वहां से कार बाहर निकालकर अपने पालतू कुत्ते को बिठाया और वहां से चली गई। इस बात की पुष्टि पुलिस पूछताछ में नौकर के परिवारीजनों ने की है। बाद में हजरतगंज थाने और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज बंगले पर पहुंची।

वहां मुनादी कराई। इस दौरान बंगले में नौकर का परिवार मौजूद था। पुलिस ने बाराबंकी के रहने वाले नौकरों को अपना सामान निकालने का मौका दिया। इसके बाद चार घंटे तक चली कार्रवाई में बंगले के अंदर व बाहर सभी दरवाजों पर ताला व सीलबंदी की कार्रवाई की गई। मुख्य द्वार पर पुलिस ने कुर्की के संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed