{"_id":"64c3c512d03efc55ef0c59b4","slug":"expensive-property-of-afzal-ansari-wife-farhat-attached-by-ghazipur-police-2023-07-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur: अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत की डेढ़ की संपत्ति कुर्क, कल ही जेल से बाहर आया है पूर्व सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur: अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत की डेढ़ की संपत्ति कुर्क, कल ही जेल से बाहर आया है पूर्व सांसद
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: उत्पल कांत
Updated Fri, 28 Jul 2023 07:09 PM IST
सार
यूपी के गाजीपुर जिले में पूर्व सांसद अफजल अंसारी की पत्नी फरहत की डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली गई। गैंगस्टर के तहत यह कार्रवाई हुई।
विज्ञापन
अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत की डेढ़ की संपत्ति कुर्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी की डेढ़ करोड़ की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली गई। कुर्क संपत्ति मौजा अहमदपट्टी में जमीन पर हुए निर्माण के रूप में है। फरहत के नाम से 0.168 हेक्टेयर भूमि लीज पर लेकर पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा था।
Trending Videos
एसपी के मुताबिक, पेट्रोल पंप की मशीनें संबंधित कंपनी ले जाएगी, जबकि बिल्डिंग को कुर्क कर लिया गया है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की रिपोर्ट के अनुसार, मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के युसुफपुर दर्जी टोला निवासी मुख्तार अंसारी ने अपने सहयोगी और परिवार के सदस्य अफजाल की पत्नी फरहत के नाम से मौजा अहमदपट्टी में जमीन लीज पर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'सरकार कर रही साजिश, मैं डरने वाला नहीं', जमानत पर जेल से बाहर आते ही अफजाल अंसारी ने भरी हुंकार
इस जमीन पर पेट्रोल पंप का संचालन होता है। एसपी की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की। एसपी ने कहा कि संगठित अपराध करने वालों का मनोबल तोड़ने में जिले की पुलिस कामयाब रही है।
गैंगस्टर मामले में सजायाफ्ता बसपा का पूर्व सांसद अफजाल अंसारी करीब तीन माह बाद गुरुवार को ही जमानत पर जिला कारागार से रिहा हुआ है। उसे 29 अप्रैल को एमपी-एमएलए कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी।