फुटबाॅल: स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वाराणसी और सैफई ने जीते मैच; 69वीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दम
Ghazipur News: फुटबाॅल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफई कॉलेज, वाराणसी ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वाराणसी और प्रयागराज मंडल का मैच गोल रहित बराबरी पर रहा।

विस्तार
Football: माध्यमिक विद्यालयों के बालक और बालिकाओं की 69वीं प्रदेश स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। पहले दिन शाम तक रेवतीपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम और इंटर काॅलेज सुहवल में विभिन्न आयु वर्ग के पांच मैच खेले गए थे।

अंडर-19 बालक वर्ग में वाराणसी और प्रयागराज मंडल के बीच मैच खेला गया। इसमें दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहने पर उन्हें एक-एक अंक दिया गया। दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और अयोध्या मंडल के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अयोध्या को 7-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अंडर-14 का पहला मैच सैफई कॉलेज और गोरखपुर के बीच हुआ। दिलचस्प मैच में सैफई कॉलेज ने गोरखपुर को 3-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। अंडर-17 में पहला मैच मेरठ और सैफई के बीच खेला गया। इसमें सैफई ने मेरठ को 4-0 से हराया। दूसरा मैच वाराणसी और अलीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने अलीगढ़ को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खेल और परिवहन को बढ़ावा देने में जुटी है। भाजपा के शासन में देश और प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय, क्रीड़ा सचिव आकाश कुमार सिंह, सचिदानंद राय चाचा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय आदि मौजूद थे। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका अवधेश पटेल, संजय, विनोद, प्रदीप, धीरज कुमार, जनमेजय और सनी ने निभाई। कमेंट्री चंदन पांडेय और जितेंद्र ने की।