UP News: मां आफ्शा के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में मुख्तार का बेटा उमर गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगा पेश
आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और अदालत में दाखिल कर दिया। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।
विस्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए। फर्जी हस्ताक्षर के साथ शपथ पत्र अदालत में दाखिल कर दिया।
इसे भी पढ़ें; बाबा की नगरी का गजब नजारा: सावन के अंतिम सोमवार पर रूद्राक्ष से सजा दरबार, बोल बम के जयघोष से गूंजी काशी
लंबे समय से फरार चल रही आफ्शा
आफ्शा लंबे समय से फरार चल रही है। अदालत ने उसे गिरफ्तार करके पेश करने का आदेश दिया है। गाजीपुर पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इसी मामले में उमर के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब उसे लखनऊ से पकड़ कर गाजीपुर लाया जा रहा है। सोमवार को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
दरअसल, मुख्तार अंसारी के परिवार की मुसीबत कम नहीं हो रही है। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अब भी फरार चल रही है। बड़े बेटे अब्बास अंसारी को हाल ही में जमानत मिली थी लेकिन मऊ से जुड़े एक मामले में अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस कारण अब्बास अंसारी की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है।