{"_id":"64a3cfdf62a05f8cf7015907","slug":"ghazipur-news-hearing-in-high-court-on-afzal-ansari-s-petition-today-mp-went-to-gangster-case-2023-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur news: अफजाल अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में गई थी सांसदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur news: अफजाल अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में गई थी सांसदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गाजीपुर
Published by: किरन रौतेला
Updated Tue, 04 Jul 2023 01:23 PM IST
सार
Ghazipur news: अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी है जिस पर आज सुनवाई होगी।
विज्ञापन
अफजाल अंसारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बीएसपी के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर आज सुनवाई है। अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी है जिस पर आज सुनवाई होगी। मामले पर यूपी सरकार आज अपना जवाब दाखिल करेगी और गाजीपुर स्पेशल कोर्ट के रिकॉर्ड भी पेश किए जाएंगे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- BHU के छात्र ने लगाई फांसी: बिड़ला हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला शव, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर कोर्ट से सजा मिलने के बाद अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। बता दें कि 2 साल या इससे ज्यादा की सजा पर सांसदों या विधायकों को सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है और उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है।
अफजाल अंसारी। पूर्व सांसद
- फोटो : अमर उजाला।
बता दें कि गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर 29 अप्रैल को दोषी करार दिया था। मुख्तार को दस साल की सजा सुनाई गई साथ ही पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई गई थी और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।