{"_id":"67cc7ddc1b81961f05066e29","slug":"how-should-the-story-end-my-role-is-still-left-ghazipur-news-c-313-1-svns1023-129263-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कहानी खत्म कैसे हो, मेरा किरदार बाकी है..., सांसद अफजाल ने लगाया स्टेटस; अब्बास को मिली अंतरिम जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कहानी खत्म कैसे हो, मेरा किरदार बाकी है..., सांसद अफजाल ने लगाया स्टेटस; अब्बास को मिली अंतरिम जमानत
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 08 Mar 2025 10:56 PM IST
सार
विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद सांसद अफजाल के इस पोस्ट की चर्चा काफी हो रही है। इसके कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। अंजाम क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
विज्ञापन
अफजाल अंसारी और अब्बास अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Abbas Ansari: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस और तस्वीर पोस्ट की है। स्टेटस पर लिखा कि ‘विरासत में जो मिली है मेयार बाकी है, कहानी खत्म कैसे हो, मेरा किरदार अभी बाकी है’।
Trending Videos
यह पोस्ट उन्होंने अपने भतीजे एवं मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद किया है। सांसद के इस पोस्ट की चर्चा हर किसी की जुबां पर है। दिवंगत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह इस दौरान लखनऊ स्थित अपने आधिकारिक आवास और अपने विधानसभा क्षेत्र में रह सकते हैं लेकिन इसके लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। फिलहाल, अंतरिम जमानत मिलने की खबर से उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी और जोश देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले खुशी का इजहार भी कर रहे हैं। खुद सपा सांसद अफजाल अंसारी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा ‘आप सबकी दुआएं रंग लाईं। आज मेरे भतीजे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को सर्वोच्च न्यायालय से सशर्त अंतरिम जमानत मिल गई है।’ इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर गाने के साथ स्टेटस भी लगाया था, जिसमें लिखे शब्दों को लेकर जिलेभर में लोग चर्चा करते नजर आए।