{"_id":"68b95b7b48e7dff5b304e549","slug":"minister-sanjay-nishad-targeted-congress-and-pda-regarding-up-elections-in-ghazipur-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद: बोले- दिल्ली में पीडीए की हवा निकाली, कुछ छुटभैये डुबो सकते हैं भाजपा की नैया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद: बोले- दिल्ली में पीडीए की हवा निकाली, कुछ छुटभैये डुबो सकते हैं भाजपा की नैया
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 04 Sep 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Ghazipur News: 2027 के यूपी चुनाव और गठबंधन पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि एनडीए कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ खड़ा हुआ। आगे भी मजबूत रहेगा।

मंत्री संजय निषाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बुधवार को गाजीपुर में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने पीडीए की हवा निकाल दी, लेकिन बीजेपी के अंदर कुछ छुटभैये हैं, जो पार्टी की नैया डुबोने का काम कर सकते हैं। यही छुटभैये पहले कांग्रेस, सपा और बसपा की नैया डुबो चुके हैं। अगर अब यहां नैया डुबाने आए तो सतर्क रहना पड़ेगा।

Trending Videos
मंत्री संजय निषाद ने 2027 में नए गठबंधन की संभावना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनडीए का 25 साल पुराना इतिहास है और यह कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ खड़ी पार्टियों का गठबंधन है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 के यूपी चुनाव में भी एनडीए का ही परचम लहराएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Cyber Crime Alert: साइबर फ्रॉड होने पर 24 घंटे के अंदर करें शिकायत, वापस मिल सकते हैं पैसे; ये है प्रक्रिया
मंत्री ने साफ कहा कि विपक्षी गठबंधन (पीडीए) यूपी की राजनीति में कोई बड़ा असर नहीं डाल पाएगा। जनता विकास और स्थिर सरकार चाहती है, न कि अवसरवादिता पर आधारित गठबंधन। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हुए एफआईआर पर कहा कि किसी को दूसरे के धर्म पर अर्मायादित टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उनकों मर्यादित रहना चाहिए था। छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को दिए बयान और छात्रों के विरोध पर कहा कि गलतफमियों को बातचीत से दूर किया जाना चाहिए।