{"_id":"66065a536ecbf1a9d50391e8","slug":"mukhtar-ansari-elder-brother-sibkatullah-ansari-appeared-media-for-first-time-2024-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mukhtar Ansari Death: पहली बार मीडिया के सामने आए मुख्तार के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी, कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mukhtar Ansari Death: पहली बार मीडिया के सामने आए मुख्तार के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी, कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 29 Mar 2024 11:36 AM IST
सार
मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह बीते कुछ दिन से बीमार था और इसका इलाज बांदा मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। मख्तार की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
विज्ञापन
सिबकतुल्लाह अंसारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर गाजीपुर जिले में हर तरफ सन्नाटा पसरा है। आवास के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी पहली बार माडिया के समक्ष आए हैं। उन्होंने कहा है कि अभी कोई सूचना नहीं है कि मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कब होगा, कब शव मिलेगा। उन्होंने कहा जो पहले से शक था वही हुआ। बताया कि अफजाल अंसारी भी अस्वस्थ हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह बीते कुछ दिन से बीमार था और इसका इलाज बांदा मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। गुरुवार को जेल की बैरक में उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। मुख्तार के इलाज में नौ डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।