सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Mukhtar shooters said give me five lakh rupees otherwise shoot you and throw your body in Ganga in ghazipur

UP News: पांच लाख रुपये दो, नहीं तो गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे... मुख्तार के शूटरों ने मांगी रंगदारी

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 11:11 AM IST
सार

गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के शूटर और गुर्गों ने दो पीड़ितों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

विज्ञापन
Mukhtar shooters said give me five lakh rupees otherwise shoot you and throw your body in Ganga in ghazipur
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों पर दो पीड़ितों ने करीमुद्दीनपुर थाने में पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया। पुलिस गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है।
Trending Videos


क्या है पूरा मामला
मसौनी गांव निवासी पीड़ित मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों ने 24 अगस्त को दुबिहा मोड़ बाजार में पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ितों ने लगाया ये आरोप
पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार को एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया कि 24 अगस्त की शाम 6.30 बजे दोनों लठ्ठूडीह बाजार में एक मार्ट के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान गोरा राय के गुर्गे रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायन मिश्रा वहां पहुंचे और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही दोनों बदमाशों ने कहा कि वह गोरा राय के शार्प शूटर हैं। रंगदारी दो वरना जिंदगी का हिसाब खत्म हो जाएगा।

गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे

इस पर जब पीड़ितों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने गोरा राय को फोन लगाया। इसके बाद गोरा राय अपने भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की और पांच अज्ञात गुंडों के साथ चार पहिया गाड़ी से आ गया। पीड़ितों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की नजर में खुलेआम बदमाशों ने वाहन में खींचकर बैठाने की कोशिश की। पीड़ितों ने विरोध किया तो गाली देने लगे। बदमाशों ने धमकी दी कि गोली मारकर शव गंगा में बहा देंगे। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: थाने में सिपाही के साथ मारपीट, देर रात तक चली पंचायत; सेना से रिटायर है पीड़ित

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मृत्युंजय राय और उमेश तिवारी की तहरीर मिली है। इस आधार पर गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने दुबिहा मोड़ बाजार में पहुंची। मार्ट के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed