सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   The game of religious conversion is going on under the guise of exorcism and relief from diseases.

Ghazipur News: झाड़-फूंक व बीमारियों से मुक्ति की आड़ में चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
The game of religious conversion is going on under the guise of exorcism and relief from diseases.
विज्ञापन
गाजीपुर। कभी झाड़- फूंक तो कभी गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाने का भ्रम फैलाकर धर्म परिवर्तन का खेल जनपद में चलता रहा है। खासकर दूर- दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों बहला- फुसलाकर प्रार्थना-सभा में लाकर प्रचार संबंधित सामग्री बांटकर दबाव बनाने के साथ बरगलाने का काम कराते रहे हैं। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आर्थिक मदद व तमाम प्रलोभन देकर निशाना बनाते हैं। ऐसे में धर्म परिवर्तन कराने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है, बावजूद इस पर अंकुश नही लग रहा है। सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को ऐसे जगहों पर प्रार्थना- सभा का आयोजन किया जाता है, जहां किसी को काई जानकारी न हो सके। वर्ग विशेष में से एक व्यक्ति को सभा कराने और लोगों के बीच प्रचार सामग्री व धर्म संबंधित पुस्तक बांटने की जिम्मेदारी दी जाती है। साथ ही इससे जुड़ने वाले लोग अपने घरों में उस धर्म से संबंधित चिन्ह और पुस्तकों को रखने के लिए प्रेरित करते हैं। यहीं नहीं प्रार्थना सभा में लोगों की भीड़ जुटाने का भी जिम्मा इन्हें तमाम प्रलोभन देकर किया जाता है।

जिले में धर्म परिवर्तन संबंधित को लेकर बड़े मामले नहीं आए हैं। पूर्व में कुछ मामले आए थे, जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।- डाॅ. ईरज राजा, एसपी गाजीपुर।
विज्ञापन
विज्ञापन

केस स्टडी.....
आठ सितंबर 2025- जमानिया कोतवाली क्षेत्र के एक युवती को इस्लाम धर्म अपनाने के दबाव बनाने और उसका शैक्षणिक प्रमाण- पत्र आरोपी ने लिया था। पुलिस ने आजाद शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने धर्म परिवर्तन संबंधित मुकदमा दर्जकर आरोपी आजाद शाह निवासी चांदपुर नई बस्ती को को 8 सितंबर को ही पांडेय मोड़ से गिरफ्तार कर लिया था।


000
22 जून 2025 - कोतवाली क्षेत्र की शीला देवी ने शांति देवी के साथ मिलकर बकुलियापुर में जमीन खरीदी थी। शांति ने चालाकी दिखाते हुए रजिस्ट्री एक ही कराई और जमीन के सामने मजार बनवा दिया। जब शीला ने अपनी हिस्सेदारी मांगी, तो उसे मुस्लिम धर्म अपनाने या 10 लाख रुपये मुआवजा देने की शर्त रखी गई। पीड़िता शीला ने एसडीएम सदर से शिकायत की। उनके निर्देश पर पुलिस ने शांति देवी और सुरेंद्र राम के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया था।


6 अक्टूबर 2024: बरेसर थाना क्षेत्र में एक मौलवी पर झाड़-फूंक के बहाने हिंदू महिलाओं के धर्म परिवर्तन और उनके साथ अश्लील हरकत का आरोप लगा था। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी मौलवी शान अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

000

16 नवंबर 2024: बरेसर थाना क्षेत्र के शक्कागांव में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद निवासी सलेमपुर थाना बरेसर , अनिल कुमार निवासी अवराकोल कोतवाली कासिमाबाद, राम योगेश बिंद निवासी शक्कापुर थाना बरेसर, राम अवध निवासी निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, रितेश निवासी तिलाड़ी थाना नोनहरा, बब्बन राम निवासी शक्कापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

21 अगस्त 2023: बरेसर थाना क्षेत्र के कुथौरा गांव से पुलिस ने कई धार्मिक पुस्तक मौके से बरामद की थी। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। कुथौरा गांव के एक बस्ती में बाहर से आए कई लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed