{"_id":"6947003715e482783102728f","slug":"apna-dal-communist-party-organized-a-chaupal-to-strengthen-itself-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-146531-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: अपना दल कमेरावादी पार्टी ने मजबूती के लिए लगाई चौपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: अपना दल कमेरावादी पार्टी ने मजबूती के लिए लगाई चौपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। क्षेत्र के भानपुर, पाल्हनपुर, पटैला आदि गांवों में शनिवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश सरोज के नेतृत्व में गांवों में चौपाल लगाई गई। जिसके माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव दीनानाथ सरोज ने चौपाल लगाकर संगठन की मजबूती के लिए पुराने कार्यकर्ताओं से मिले।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपना दल कलऊ पासी के छोटे भाई मुकेश पासी को जिला सचिव, चंद्रमणि पटेल को विधानसभा अध्यक्ष मछलीशहर, इंद्रजीत पटेल को विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं, डॉ.राजेश पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर, चंद्रेश पटेल को किसान मंच विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस मौके पर मुख्य बौद्धिक गांव में जिलाध्यक्ष शारदा पटेल, जिला सचिव तेजलाल पटेल, महिला वंश के जिलाध्यक्ष रागिनी गौतम, जिला मीडिया प्रभारी मड़ियाहूं दीपक कुमार कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष सुनीता गौतम, विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपना दल कलऊ पासी के छोटे भाई मुकेश पासी को जिला सचिव, चंद्रमणि पटेल को विधानसभा अध्यक्ष मछलीशहर, इंद्रजीत पटेल को विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं, डॉ.राजेश पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर, चंद्रेश पटेल को किसान मंच विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर मुख्य बौद्धिक गांव में जिलाध्यक्ष शारदा पटेल, जिला सचिव तेजलाल पटेल, महिला वंश के जिलाध्यक्ष रागिनी गौतम, जिला मीडिया प्रभारी मड़ियाहूं दीपक कुमार कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष सुनीता गौतम, विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद पटेल आदि उपस्थित रहे। संवाद
