नशेड़ी पति की करतूत: 2.20 लाख रुपये में बेच दी थी पत्नी, कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल बाद चार के खिलाफ एफआईआर
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में डेढ़ साल पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी को 2.20 लाख रुपये में बेच दिया था। चार फरवरी को खरीदार के चंगुल से भागकर पीड़िता ने पहले थाने फिर कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। अब इस मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

विस्तार
जौनपुर जिले में नशे के आदी एक पति ने करीब डेढ़ वर्ष पहले अपनी पत्नी को 2.20 लाख रुपये में बेच दिया था। चार फरवरी 2025 को खरीदार के चंगुल से बचकर निकली पीड़िता थाने पहुंची थी। सुनवाई न होने पर कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला
महराजगंज थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि अनुसूचित जाति की शोभावती (34) ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी राजेश के साथ हुई थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। शादी के बाद पति नशे का आदी हो गया और उसके दूसरी महिला से संबंध हो गए।
राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया था पति
आरोप है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राशन कार्ड बनवाने के बहाने राजेश उसे बदलापुर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार के यहां ले गया और 2.20 लाख रुपये में उसको बेच दिया। विरोध करने पर अशोक कुमार और उसके साथियों ने असलहे के बल पर धमकाया। इसके बाद शोभावती का भाई गुड्ड् ससुराल पहुंचा तो राजेश ने कह दिया कि उसकी वहन बच्चों के साथ कहीं भाग गई। शंका होने पर गुड्डू थाने भी गया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें; UP Crime: 'पैसा नहीं दोगे तो हत्या कर दी जाएगी', व्हाट्सएप कॉल पर अस्पताल संचालक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम शिल्पी की अदालत ने पति राजेश, खरीदार अशोक, मुंशी हरिजन और एक अज्ञात के खिलाफ बेचने, मारपीट, चोट पहुंचाने, पड्यंत्र रचने, धमकी देने समेत आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को आदेश दिया।
पीड़िता जिस समय थाने आई थी, उस समय थाना प्रभारी कोई और था। न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कराएंगे, जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आतिष सिंह, एएसपी ग्रामीण