Jaunpur News: घर से 200 मीटर दूर पेड़ से लटकता मिला मजदूर का शव, खैनी की डिब्बी यहां पड़ी थी; पहुंची पुलिस
यूपी के जौनपुर में मजदूर की लाश मिलने की सूचना पाकर जलालपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह खाना खाकर घर से निकला था।

विस्तार
Jaunpur News: जलालपुर के पुरेव वैदा गांव निवासी मजदूर का शव घर से 200 मीटर दूर आम के बगीचे में पेड़ की डाल से गमछा के फंदे के सहारे लटकता मिला। पुलिस आत्महत्या की घटना मानते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

परिजन और ग्रामीण घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। पुरेव वैदा गांव निवासी रणजीत राजभर के मुताबिक उनके पिता शिवकुमार राजभर (60) मजदूरी करते थे। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर से खाना खाकर बाहर कहीं चले गए।
काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो खोजबीन की गई लेकिन उनका पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने घर से 200 मीटर दूर एक आम के बगीचा में पेड़ की डाल से लाल रंगे के गमछा के फंदे सहारे के सहारे उनका शव लटकता दिखा। परिजनों ने घटना की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
परिजनों में मचा कोहराम
रणजीत राजभर के मुताबिक गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शव लटक रहा था, वहां तक दूर से ही घसीटने का निशान बना हुआ है। शिवकुमार की खैनी की डिब्बी घटनास्थल से 100 मीटर दूर कीचड़ के पास से मिली है। जिस गमछा से फंदा लगा था वह पेड़ की डाल में बंधा नहीं था और लपेटा हुआ था। शिवकुमार का पैर जमीन छू रहा था। शरीर पर गीली मिट्टी लगी हुई थी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।