सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Midnight rain, strong sunshine during the day increased the temperature by three degrees

Jaunpur News: आधी रात बारिश, दिन में तेज धूप से तीन डिग्री बढ़ा तापमान

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
Midnight rain, strong sunshine during the day increased the temperature by three degrees
loader
Trending Videos
जौनपुर। जिले में बुधवार की देर रात अचानक गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बरसात हुई। रात 12.30 बजे से शुरू हुई बरसात दो बजे तक हुई। इससे रात में मौसम ठंडा हो गया। हालांकि सुबह 8 बजे से ही हुई धूप से मौसम गरम हो गया। इस कारण बृहस्पतिवार को तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आज और कल फिर हल्की बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही धूप रही। मौसम में गर्माहट भी थी। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बुधवार की देर रात हुई बरसात के बाद तापमान अधिकतम 36 व न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया था। बरसात के बाद हुई धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दिन में हुई धूप में इतनी गर्माहट थी कि लोग चेहरा ढक कर आते जाते नजर आए। गर्मी के कारण ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।
Trending Videos

मई महीने की शुरुआत से मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। एक मई से लेकर आठ मई के बीच तीन दिन तापमान अधिकतम 36 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें तीन मई, 5 मई और 7 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। 01 मई से लेकर 8 मई तक कोई खास गर्मी देखने को नहीं मिली। इस बीच 6 मई का दिन अन्य दिनों के मुकाबले सबसे ठंडा रहा। 6 मई को अधिकतम 32 और न्यूनतम 23 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

गर्मी को देखते हुए लोग दिन में सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं। दोपहर में सड़क किनारे लोगों को खरबूज, तरबूज या फिर पपीते सेवन करते देखा जा सकता है। गर्मी में पेट को ठंडा रखने के लिए गन्ने और बेल के जूस का भी सेवन कर रहे हैं।
पश्चिमि विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस कारण उमस बरकरार रहेगी। 09 और 10 मई को हल्की बरसात की संभावना है। - अतुल सिंह, राज्य मौसम वैज्ञानिक
-------
एक मई से आठ मई तक का तापमान
तारीख - अधिकतम - न्यूनतम
01 मई - 33 - 24
02 मई - 35 - 24
03 मई - 36 - 26
04 मई - 34 - 25
05 मई - 36 - 25
06 मई - 32 - 23
07 मई - 36 - 24
08 मई - 39 - 25
--------
आंधी ने मचाई तबाही, 50 से ज्यादा गिरे पेड़
बरईपार। क्षेत्र में बुधवार की देर रात आई आँधी में जिले में जगह-जगह पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं। तेजीबाजार थाना के सकरा रामपुर गांव में 50 से ज्यादा पेड़ गिर गए। कुछ जमीन से उखड़ गए कुछ आधे से टूट गए हैं। गांव निवासी माता चरण पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, शुभम पांडेय, श्रीपति पांडेय, मुरारजी के बगीचों में 50 से ज्यादा पेड़ धराशाही हो गए। गांव में विजयकांत पांडेय, श्रवण कुमार पांडेय के टीन सेट उखड़ गए। गनीमत रही कि आधी और बारिश का मौसम रात में हुआ अगर कहीं दिन में होता तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। रात होने की वजह से अधिकतर लोग घर में थे इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। गांव वालों ने बताया कि इतनी भयंकर आंधी उन्होंने पहले नहीं देखी थी। करीब 1 घंटे के अंदर तबाही करके तूफान शांत हो गया। बरईपार से सकरा मार्ग पर भी जगह-जगह पेड़ गिरे थे जिसे सुबह के समय आवागमन बंद था लेकिन उसको लोगों ने हटाकर आवागमन शुरू कर लिया। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के जीरकपुर, चोराहा, राजेपुर, बंगालीपुर, अचकचा गांव में भी पेड़ गिरे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed