सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   The closed plant started functioning after 41 months, 75 tonnes of garbage is being collected from the urban area daily

Jaunpur News: बंद प्लांट 41 महीने बाद चालू, रोजाना शहरी इलाके का 75 टन उठ रहा कूड़ा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
The closed plant started functioning after 41 months, 75 tonnes of garbage is being collected from the urban area daily
loader
Trending Videos
जौनपुर। नगर के समीप कुल्हनामऊ में बंद पड़े सॉलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का बिजली कनेक्शन कराकर 41 माह बाद चालू कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद ने प्लांट का संचालन करने वाली फर्म एटूजेड का 42 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कर दिया। प्लांट शुरू होने से रोजाना शहरी इलाके का 75 से 80 टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। कुल्हनामऊ में 11 एकड़ में बने साॅलिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण वर्ष 2013 में शुरू हुआ था। 18 मार्च 2021 को तत्कालीन नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। इस प्लांट के निर्माण से लेकर संचालन की जिम्मेदारी ए टू जेड नामक संस्था को दी गई। संस्था ने मार्च 2021 से नवंबर 2021 तक काम किया। इसके बाद कर्मचारियों का भुगतान न होने की बात कहते हुए प्लांट का संचालन बंद कर दिया। इस दौरान करीब 42 लाख रुपये बिजली का बिल संस्था पर बकाया हो गया। भुगतान न होने के चलते करीब 22 महीने पहले बिजली निगम ने कनेक्शन भी काट दिया। नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक संस्था ए टू जेड से बकाया जमा करवाया जाएगा। नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए नगर पालिका की तरफ से बिजली विभाग को पत्र भेजा गया। अप्रैल अंतिम सप्ताह में नया बिजली का कनेक्शन नगर पालिका ने ले लिया। जिसके बाद अप्रैल अंतिम सप्ताह से प्लांट का संचालन खुद नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। हालांकि नगर पालिका द्वारा पिछले 7-8 माह में जनरेटर से प्लांट पर रोजाना 20 से 25 टन कूड़ों का निस्तारण किया जाता रहा। इसमें अधिक डीजल व पूरी क्षमता से एक साथ सारी मशीनें नहीं चल पा रही थी। अब पूरी मशीन चलने से रोजाना 75-80 टन कूड़ों का निस्तारण हो सकेगा। शहर से रोजाना 97 टन कूड़ों का उठान होकर नगर पालिका में दिया जाता है। पूर्व में प्लांट का संचालन करने वाली संस्था एटूजेड के खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की जा रही है। इसके लिए जौनपुर के डीएम ने अलीगढ़ के डीएम को पत्र लिखकर वसूली कराने का आग्रह किया है।
Trending Videos

एक नजर में आंंकड़े
- 12.39 करोड़ से निर्माण
- वर्ष 2011 में हुआ शिलान्यास
- वर्ष 2013 में शुरू हुआ निर्माण
- 18 मार्च 2021 को लोकार्पण
- नवंबर 2021 से ठप रहा प्लांट का संचालन
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट एटूजेड के बकाया 42 लाख को जमा कर नया बिजली का कनेक्शन ले लिया गया। अब इस प्लांट का संचालन नगर पालिका खुद करेगी। रोजाना 75 से 80 टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। इससे ठप पड़े कूड़े से काफी हद तक राहत मिलेगी। - पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जौनपुर।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed