{"_id":"56dc6e7a4f1c1b914b8b45c7","slug":"accident-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुस्से में युवक चलती बाइक से कूदा, ट्रक ने कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुस्से में युवक चलती बाइक से कूदा, ट्रक ने कुचला
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sun, 06 Mar 2016 11:56 PM IST
विज्ञापन

pratapgarh
विज्ञापन
घर से नाराज होकर निकले एक युवक ने बहनोई के साथ बाइक से घर जाने के लिए ना-नुकुर करने में अपनी जान गंवा दी। बाइक से कूदने के प्रयास में वह ट्रक के नीचे चला गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मानधाता थाना क्षेत्र के तौकलपुर निवासी वकील अहमद (40) पुत्र हकीमउद्दीन रविवार की सुबह पारिवारिक विवाद से नाराज होकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद परिजन उसकी तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिला। परिवार के लोग उसे रिश्तेदारी में खोजते रहे। मामले की जानकारी होने पर बहनोई अख्तर अली निवासी पंवारपुर बाइक से उसे खोजने निकल पड़ा। नगर कोतवाली के भवानीपुर के करीब अख्तर ने अपने साले वकील को खोज निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वकील घर न जाने की जिद कर रहा था। किसी तरह अख्तर उसे बाइक पर बैठाकर घर ले जाने लगा। बाइक पर पीछे बैठा वकील घर जाने के लिए ना नुकुर करता रहा। इसी दौरान वह अचानक बाइक से कूद गया। तभी इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर घर पहुंची तो परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल हरपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे। मानधाता पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वकील घर न जाने की जिद कर रहा था। किसी तरह अख्तर उसे बाइक पर बैठाकर घर ले जाने लगा। बाइक पर पीछे बैठा वकील घर जाने के लिए ना नुकुर करता रहा। इसी दौरान वह अचानक बाइक से कूद गया। तभी इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर घर पहुंची तो परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल हरपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे। मानधाता पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन