{"_id":"69640aafbda0ff2f6d0e641b","slug":"kotedar-arrested-in-21-year-old-jaunpur-food-grain-scam-case-varanasi-news-c-20-vns1056-1251830-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: 21 साल पुराने खाद्यान्न घोटाले का आरोपी कोटेदार गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की टीम ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Crime: 21 साल पुराने खाद्यान्न घोटाले का आरोपी कोटेदार गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की टीम ने की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: 21 साल पुराने खाद्यान्न घोटाले के आरोपी कोटेदार को उसके जौनपुर स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में थाना महराजगंज में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी को दबोचा।
आरोपी कोटेदार श्यामरथी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाले खाद्यान्न में घोटाले के आरोपी कोटेदार श्यामरथी को पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के निर्देशन में गठित ईओडब्ल्यू की टीम ने जौनपुर के उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। आरोप है कि कोटेदार ने 21 साल पहले फर्जी मस्टर रोल बनाकर पात्र श्रमिकों को खाद्यान्न न देकर लाखों रुपये का गबन कर लिया था।
विकास खंड महराजगंज के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से जनहित के विकास कार्य कराए जाने थे। योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के बदले चावल का वितरण होना था लेकिन आरोप है कि अभियुक्त ने आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और खाद्यान्न को बाजार में बेच दिया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Airport: बर्ड हिट से क्षतिग्रस्त इंडिगो विमान देर रात वाराणसी डायवर्ट, 216 यात्री सुरक्षित
ईओडब्ल्यू निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में थाना महराजगंज में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तभी से श्यामरथी वांछित चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
विकास खंड महराजगंज के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से जनहित के विकास कार्य कराए जाने थे। योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को मजदूरी के बदले चावल का वितरण होना था लेकिन आरोप है कि अभियुक्त ने आपसी मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और खाद्यान्न को बाजार में बेच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi Airport: बर्ड हिट से क्षतिग्रस्त इंडिगो विमान देर रात वाराणसी डायवर्ट, 216 यात्री सुरक्षित
ईओडब्ल्यू निरीक्षक सहजानंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में थाना महराजगंज में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तभी से श्यामरथी वांछित चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।