{"_id":"5ee72dd6c0079e21e261a464","slug":"many-people-died-in-raod-accident-auto-and-truck-collided-in-gaya-bihar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिहार के गया में ट्रक की चपेट में आने से दो ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार के गया में ट्रक की चपेट में आने से दो ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत, 12 घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गया
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Mon, 15 Jun 2020 01:44 PM IST
विज्ञापन

ट्रक और ऑटो में टक्कर।
- फोटो : अमर उजाला।

बिहार के गया में सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे-2 पर ट्रक की चपेट में आने से दो ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई भी थे। ऑटो सवार लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले के आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया टोला खैरा के लोग औरंगाबाद जिले के बालूगंज से तिलक चढ़ाकर गांव लौट रहे थे। सभी लोग दो ऑटो में सवार थे। जीटी रोड पर गांव जाने के लिए ऑटो जैसे ही एक से दूसरी लेन में मुड़े, वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में दोनों ऑटो के परखचे उड़ गए। घटना में सात लोगों की मौके पर और दो की अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ पहुंचे। उधर, शादी की खुशी, गम में बदल गई। मृतकों में दो सगे भाइयों विपिन और विक्रम के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
आमस बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार को तीन-तीन हजार अंत्येष्टि और 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। एक सप्ताह के भीतर सरकारी सहायता राशि व आपदा कोष से 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।
आमस बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार को तीन-तीन हजार अंत्येष्टि और 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। एक सप्ताह के भीतर सरकारी सहायता राशि व आपदा कोष से 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।