यूपी: संदिग्ध हाल में कमरे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बुजुर्ग का शव कमरे में लटका मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है।
जौनपुर जिले महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटौली गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध हाल में वृद्ध का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भटौली गांव के बरगदा टोला निवासी रामलखन गौतम(70) रविवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। सुबह काफी देर तक नहीं उठे तो पुत्र फूलचंद उन्हें जगाने पहुंचे। कमरे में पहुंचते ही सन्न रह गए। छत की कुंडी से बंधे से रामलखन का शव लटक रहा था।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया। बड़े पुत्र फूलचंद के मुताबिक पिता कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रामलखन के दो पुत्र हैं। छोटा पुत्र दिल्ली में रहता है। पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।
थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ स्पष्ट होगा।