{"_id":"6914e6337cfea76c7909753f","slug":"advocates-mother-murdered-in-a-dispute-over-grinding-cow-dung-cakes-case-filed-against-eight-people-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144266-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: उपली पाथने के विवाद में अधिवक्ता की मां की हत्या, आठ लोगों पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: उपली पाथने के विवाद में अधिवक्ता की मां की हत्या, आठ लोगों पर केस
विज्ञापन
हत्या- केवला देवी की फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
क्षेत्र के कछौरा गांव में बुधवार को उपली पाथने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं। इसमें दीवानी में अधिवक्ता विजय बहादुर यादव की मां केवला देवी की माैत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे उपली पाथने के लिए पड़ोसियों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाठियां चलीं। बीच बचाव में वकील विजय बहादुर यादव की मां केवला देवी, चाचा पारस और शीला देवी चोटिल हो गई।
परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने केवला देवी (80) को मृत घोषित कर दिया। पारस और शीला देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पड़ोसी राकेश यादव, बृजेश यादव, संजय, सुधांशु, विवेक, अंकित, सुनील, केदारनाथ यादव के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिवक्ता विजय बहादुर की तहरीर पर मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे उपली पाथने के लिए पड़ोसियों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाठियां चलीं। बीच बचाव में वकील विजय बहादुर यादव की मां केवला देवी, चाचा पारस और शीला देवी चोटिल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने केवला देवी (80) को मृत घोषित कर दिया। पारस और शीला देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पड़ोसी राकेश यादव, बृजेश यादव, संजय, सुधांशु, विवेक, अंकित, सुनील, केदारनाथ यादव के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिवक्ता विजय बहादुर की तहरीर पर मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।