{"_id":"5fa7dcc08ebc3e9b7544133e","slug":"two-children-saved-an-old-man-who-jumped-in-gomti-for-suicide-in-jaunpur-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नाव से गोमती में पकड़ने जा रहे थे पतंग, बच्चों ने सुसाइड करने वाले बुजुर्ग को नदी में डूबने से बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाव से गोमती में पकड़ने जा रहे थे पतंग, बच्चों ने सुसाइड करने वाले बुजुर्ग को नदी में डूबने से बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sun, 08 Nov 2020 05:25 PM IST
विज्ञापन
आलोक राजभर और साहिल निषाद।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में घरेलू विवाद के बाद नाराज होकर गोमती नदी में छलांग लगाने वाले वृद्ध को दो बच्चों ने बचा लिया। दोनों नदी में नाव लेकर तेज गति से डूब रहे वृद्ध के पास पहुंचे। उसे बाहर निकाला और फिर नाव से लेकर किनारे आए। बच्चों की इस बहादुरी पर हर कोई उन्हें सराह रहा है।
Trending Videos
जिले के जफराबाद कस्बा निवासी वृद्ध(60) की रविवार को घर में किसी बात पर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर दोपहर में वह नावघाट पर बने पुल पर पहुंचा और गोमती नदी में छलांग लगा दी। इसी दौरान आलोक राजभर(11) पुत्र गुलाब और साहिल(12) पुत्र राजेंद्र निषाद नाव लेकर नदी में पतंग पकड़ने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों की नजर जब नदी में डूब रहे वृद्ध पर पड़ी तो नाव की दिशा घुमाकर तेज गति से उस ओर बढ़े। बुजुर्ग को खींच कर बाहर निकाला और फिर नाव पर लेकर नदी के किनारे आए। तब तक किनारे पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।
सूचना पाकर वृद्ध के परिवार के लोग भी पहुंच गए। हर कोई दोनों बच्चों के बहादुरी की सराहना कर रहा है। चौकी प्रभारी वरुणेंद्र कुमार राय ने वृद्ध के घर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।