{"_id":"113-76427","slug":"Almora-76427-113","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमानत राशि बढ़ी पर निर्दलीयों का उत्साह नहीं घटा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमानत राशि बढ़ी पर निर्दलीयों का उत्साह नहीं घटा
Almora
Updated Sun, 20 Apr 2014 05:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। निर्वाचन आयोग ने सांसद के चुनाव में इस बार जमानत राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े बारह हजार कर दी है। इसके बावजूद अल्मोड़ा संसदीय सीट में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ गई है।
2009 के लोकसभा चुनाव में सामान्य उम्मीदवार के लिए जमानत राशि सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए पांच हजार रुपए थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस बार इसमें संशोधन करते हुए जमानत राशि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े बारह हजार कर दी है।
जमानत राशि में बढ़ोतरी करने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशियों के उत्साह में कमी नहीं आई है। पिछले लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट से सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी हरिराम टम्टा ने नामांकन कराया था जबकि इस बार सज्जन लाल टम्टा और चंद्र मोहन बेरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है। यह भी उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव में उपपा प्रत्याशी किरन आर्या को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दर्ज किया था। इस बार उपपा के साथ ही उक्रांद प्रत्याशियों को निर्दलीय मान्यता मिलती है या क्षेत्रीय दल की यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
Trending Videos
2009 के लोकसभा चुनाव में सामान्य उम्मीदवार के लिए जमानत राशि सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए पांच हजार रुपए थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस बार इसमें संशोधन करते हुए जमानत राशि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े बारह हजार कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमानत राशि में बढ़ोतरी करने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशियों के उत्साह में कमी नहीं आई है। पिछले लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा सीट से सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी हरिराम टम्टा ने नामांकन कराया था जबकि इस बार सज्जन लाल टम्टा और चंद्र मोहन बेरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है। यह भी उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने पिछले चुनाव में उपपा प्रत्याशी किरन आर्या को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दर्ज किया था। इस बार उपपा के साथ ही उक्रांद प्रत्याशियों को निर्दलीय मान्यता मिलती है या क्षेत्रीय दल की यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।