{"_id":"694d80c5c40b64051b018f4c","slug":"almoras-tourist-spots-are-ready-to-welcome-the-end-of-the-year-and-the-new-year-almora-news-c-232-1-ha11012-137921-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: वर्षांत और नव वर्ष के स्वागत के लिए अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: वर्षांत और नव वर्ष के स्वागत के लिए अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। नए वर्ष के स्वागत के लिए अभी से अधिकतर होटल व होम स्टे पैक होने लगे हैं।
पर्यटकों को स्थानीय पकवानों का स्वाद दिलाने के लिए होटल स्वामियों और होम स्टे संचालकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हर साल अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल बिनसर, कसारदेवी, रानीखेत, जागेश्वर, झांकरसैम समेत तमाम स्थानों पर अन्य जगहों से नए साल का जश्न मनाने बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस बार भी न्यू इयर के जश्न के लिए जिले भर के तमाम होम स्टे पैक होने लगे हैं जबकि कई पर्यटक यहां पहुंचकर पहाड़ की वादियों का आनंद ले रहे हैं।
Trending Videos
पर्यटकों को स्थानीय पकवानों का स्वाद दिलाने के लिए होटल स्वामियों और होम स्टे संचालकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हर साल अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल बिनसर, कसारदेवी, रानीखेत, जागेश्वर, झांकरसैम समेत तमाम स्थानों पर अन्य जगहों से नए साल का जश्न मनाने बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस बार भी न्यू इयर के जश्न के लिए जिले भर के तमाम होम स्टे पैक होने लगे हैं जबकि कई पर्यटक यहां पहुंचकर पहाड़ की वादियों का आनंद ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X