उन्नाव दुष्कर्म केस: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने दी चेतावनी- नहीं हटे तो होगी कार्रवाई
उन्नाव दुष्कर्म केस में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को महिलाओं ने हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया।
विस्तार
2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने घोषणा की है विरोध प्रदर्शन तुरंत खत्म कर दिया जाए, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा है कि अगर आप विरोध करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर पर जाएं।
#WATCH | People protest outside the Delhi High Court against their ruling of conditional bail to Unnao rape case convict Kuldeep Singh Sengar. pic.twitter.com/3LS1JThRMi
विज्ञापन— ANI (@ANI) December 26, 2025विज्ञापन
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया और दिल्ली में रहने समेत कई सख्त शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत पर पीड़िता की मां ने कहा, "इनकी जमानत खारिज की जाए। हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हमें हाईकोर्ट पर भरोसा नहीं रहा। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा... मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।"
महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा, "पूरे भारत की महिलाएं इस बात से बेहद आहत हैं कि दुष्कर्मी की सजा पलट दी गई है। यह घटना इसी अदालत में घटी है। इसलिए, हम उसी जगह से न्याय की मांग करेंगे जहां अन्याय हुआ है।"
#WATCH | Delhi | 2017 Unnao rape case | Women activist Yogita Bhayana says, "Women across India are deeply hurt that the sentence of a rapist has been overturned. This happened in this very court. So, we will seek justice from the same place where the injustice occurred..." https://t.co/M8CcrSu9nF pic.twitter.com/5JLbss9BzB
— ANI (@ANI) December 26, 2025