{"_id":"694e3e517fbd6d8911035c4e","slug":"three-people-have-been-arrested-in-connection-with-a-theft-from-an-elderly-man-s-flat-in-delhi-s-saket-area-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: बुजुर्ग के फ्लैट से उड़ाया था लाखों का माल, पंजाब व दिल्ली में महिला समेत तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: बुजुर्ग के फ्लैट से उड़ाया था लाखों का माल, पंजाब व दिल्ली में महिला समेत तीन गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:20 PM IST
विज्ञापन
Arrest
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में 31 अक्तूबर को बुजुर्ग के घर हुई चोरी की गुत्थी को एएटीएस व साकेत थाने की संयुक्त टीम ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान शिवम सोनकर उर्फ शिबू (25), आकाश शिर्मा (32) और इनकी महिला दोस्त ज्योति (28) के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। महिला ने एक चेन को नामी फाइनेंस कंपनी के यहां गिरवी रखकर उससे लोन भी लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली व महिला को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ कर मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 31 अक्तूबर 2025 को साकेत निवासी अखिलेश कुमार (76) ने एक शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वह दिन में किसी काम से अपने फ्लैट का ताला लगाकर गए थे। वापस आने पर लाखों के जेवरात और कीमती सामान गायब पाया। मेन गेट का ताला भी टूटा हुआ था। पुलिस ने एक नवंबर को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच में लोकल पुलिस के अलावा जिले की एएटीएस को भी शामिल किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो उसमें एक आरोपी बुजुर्ग के घर के पर घूमता दिखा। उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान शिव सोनकर के रूप में की। आरोपी जहांगीरपुरी का रहने वाला कुख्यात चोर था। पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी को दबोच लिया। बाद में इसके साथी आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने माल को अपनी रिश्तेदार महिला ज्योति के पास अमृतसर में रखा है। एक टीम को अमृतसर भेजा गया। पुलिस ने वहां से ज्योति को दबोच लिया। उसके पास से चोरी किए गए जेवरात व अन्य सामान बरामद हो गया। महिला ने बताया कि उसने सोने की एक चेन को गिरवी रखकर कुछ लोन भी लिया हुआ है। ज्योति की निशानदेही पर चेन को फाइनेंस कंपनी से बरामद कर लिया गया।