{"_id":"694e3f9a034a098ee00f6700","slug":"five-accused-arrested-for-stealing-cars-and-selling-the-parts-in-mayapuri-scrap-market-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: मेवात में निकालते थे चोरी के वाहनों के कलपुर्जे, मायापुरी स्क्रैप मार्केट में बेचते थे, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: मेवात में निकालते थे चोरी के वाहनों के कलपुर्जे, मायापुरी स्क्रैप मार्केट में बेचते थे, पांच गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:26 PM IST
सार
पूछताछ में आरोपियों ने बिलासपुर और मेवात (हरियाणा) के इलाके से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) चुराने की बात कबूली। बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से कमर्शियल गाड़ियां चुराते थे और उसके कलपुर्जे निकालने के लिए मेवात जाते थे।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाहरी जिला पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का खुलासा किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चुराने के बाद मेवात में उनके कलपुर्जे अलग-अलग करने के बाद मायापुरी स्क्रैप मार्केट में बेच देते थे। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कलपुर्जे अलग करने वाले यूनिट के मालिक को भी दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन स्कूटी, दो बाइक, एक मिनी ट्रक, पांच ट्रकों के चोरी के ईसीएम और अपराध में इस्तेमाल ट्रक बरामद किया।
Trending Videos
जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि सटीक सूचना पर 16 दिसंबर की रात मुंडका मेट्रो स्टेशन के इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन रोककर शिवा कुशवाहा, विक्रम, मोहित और मोहम्मद हाफिज को पकड़ लिया। जांच में पता आरोपियों ट्रक सागरपुर से चुराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपियों ने बिलासपुर और मेवात (हरियाणा) के इलाके से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) चुराने की बात कबूली। बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से कमर्शियल गाड़ियां चुराते थे और उसके कलपुर्जे निकालने के लिए मेवात जाते थे। फिर उसके पार्टस इरफान के जरिये मायापुरी के स्क्रैप मार्केट में बेच देते थे। पुलिस ने इनके निशानदेही पर इरफान को गिरफ्तार किया है, जो मेवात में गाड़ियों के कलपुर्जे निकालने का यूनिट चलाता था।