{"_id":"694da07fb62b415e130bfe84","slug":"everything-is-expensive-ahead-of-new-year-s-celebrations-in-delhi-ncr-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"पार्टी अभी बाकी है... लेकिन जेब खाली है: नए साल के जश्न से पहले सब कुछ महंगा, होटल-पब और बार में एंट्री डबल!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पार्टी अभी बाकी है... लेकिन जेब खाली है: नए साल के जश्न से पहले सब कुछ महंगा, होटल-पब और बार में एंट्री डबल!
ज्योति सिंह, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:10 AM IST
सार
दिल्ली-एनसीआर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन अब सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि महंगा इवेंट बन चुका है। होटल पार्टी पैकेज 6 हजार से शुरू होकर 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
Demo
- फोटो : instagram.com
विज्ञापन
विस्तार
31 दिसंबर की रात जैसे-जैसे करीब आती है, शहर की रफ्तार तेज हो जाती है। मॉल, होटल, क्लब और रेस्त्रां जगमगाने लगते हैं। हर जगह एक ही जुमला न्यू ईयर स्पेशल लेकिन इस चमक के पीछे एक सच्चाई भी है।
Trending Videos
नया साल आने से पहले ही लोगों की जेब हल्की हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन अब सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि महंगा इवेंट बन चुका है। होटल पार्टी पैकेज 6 हजार से शुरू होकर 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तक पहुंच गए हैं। क्लबों में एंट्री फीस, टैक्सी का किराया, पार्किंग चार्ज और खाने-पीने की कीमतें सब कुछ सामान्य दिनों से दोगुना हो चुकी है। कनॉट प्लेस, एयरोसिटी, गुरुग्राम और नोएडा के कई फाइव-स्टार होटलों में न्यू ईयर पैकेज 12 हजार से 18 हजार रुपये प्रति व्यक्ति हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें डिनर, ड्रिंक्स और लाइव म्यूजिक शामिल बताया जाता है लेकिन सीमित ड्रिंक्स और समय की शर्तें भी जुड़ी होती हैं। क्लबों में कपल एंट्री 8 हजार से 15 हजार रुपये तक पहुंच चुकी है। राजौरी गार्डन के एक छोटे से क्लब में प्रति व्यक्ति चार हजार रुपये का पैकेज है, जिसमें खाने-पीने के कुछ चुनिंदा विकल्प शामिल हैं। वहीं इसके साथ शर्त यह भी कि कम से कम 10 लोग ही पैकेज बुक करें, वरना जेब पर भारी पड़ सकता है। यानी दोस्तों के साथ जाना भी तभी संभव है, जब ग्रुप और बजट दोनों पूरे हों।
कैब में बैठते ही झटका, 500 की जगह 1,063 रुपये
न्यू ईयर नाइट पर कैब किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 2 से 3 गुना तक बढ़ जाता है। 300 रुपये का सफर 900 रुपये में बदल जाता है। मजबूरी यह कि शराब पीने के बाद लोग ड्राइव नहीं कर सकते, इसलिए महंगी कैब ही एकमात्र विकल्प बचती है। क्रिसमस के दिन दिल्ली में ओला कैब का किराया आम दिनों के मुकाबले लगभग दोगुना तक पहुंच गया। एक यात्री के मुताबिक, जिस दूरी का किराया रोज 500-600 रुपये होता है, वही क्रिसमस के दिन ओला एप पर 1,063 रुपये दिखा। वहीं, न्यू ईयर पर हालात और सख्त हैं। 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की सुबह तक वही दूरी 900 से 1,000 रुपये में दिखाई जा रही है।
नए साल की रात प्रति व्यक्ति 10 से 18 हजार का जश्न
अगर आप होटल में न्यू ईयर मनाने की योजना बना रहे हैं तो जेब मजबूत करनी पड़ेगी। नामी पांच सितारा होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कीमतें कुछ इस तरह हैं
• रूफटॉप पैन-एशियन - 18,000 प्रति व्यक्ति
• डांस फ्लोर और लाइव पार्टी - 15,000 प्रति व्यक्ति
• डिनर पार्टी - 14,000 प्रति व्यक्ति
• इंडियन फ्लेवर थीम - 12,000 प्रति व्यक्ति
• इंटिमेट बार - 10,000 प्रति व्यक्ति
• न्यू ईयर ब्रंच - 6,500 प्रति व्यक्ति
ये सभी पैकेज ऑल-इन्क्लूसिव हैं लेकिन मिडिल क्लास के लिए ऑल-अफॉर्डेबल नहीं।
पहाड़ों की ट्रिप पर भी सिहरन बरकरार, वहां भी कीमतें ऊंचाई पर
दिल्लीवाले बड़ी संख्या में न्यू ईयर ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, मगर ट्रैवल पैकेज भी सस्ते नहीं रहे। यहां दो रात और तीन दिन की ट्रिप की कीमतें कुछ इस तरह से हैं।
• उदयपुर / माउंट आबू - 9,999 प्रति व्यक्ति
• तीर्थन–जिभी - 8,499 प्रति व्यक्ति
• चोपता–तुंगनाथ - 6,499 प्रति व्यक्ति
• जैसलमेर–लोंगेवाला - 8,999 प्रति व्यक्ति
• मनाली–सिसु–कसोल - 8,999 प्रति व्यक्ति
•किन्नौर वैली - 1,24,999 प्रति व्यक्ति
यानी सुकून की तलाश भी अब लग्जरी कैटेगरी में जा चुकी है। यही नहीं, इन कीमतों में 5 फीसदी जीएसटी भी शामिल होना बाकी है।
न्यू ईयर पर सेल का सच, 70% छूट या 70% भ्रम?
क्रिसमस- न्यू ईयर सेल में ग्राहक कितना बचा रहे हैं, कितना ठगे जा रहे हैं यह खरीदारी और त्योहार के बाद ही पता चलता है। दिसंबर आते ही मॉल, ऑनलाइन शॉपिंग एप्स और बाजारों में अप टू 70% ऑफ, इयर एंड सेल, लिमिटेड टाइम ऑफर की आवाज गूंजने लगती है। चमकते बोर्ड, लाल टैग और काउंटडाउन ऑफर देखकर ग्राहक सोचता है इतनी सस्ती चीज फिर कब मिलेगी? लेकिन हकीकत में यह पहले बढ़ाओ, फिर घटाओ वाला खेल होता है। कई ग्राहकों का अनुभव बताता है कि सेल से ठीक पहले दाम बढ़ा दिए जाते हैं, और एमआरपी मनमानी तय की जाती है। फिर उसी बढ़ी हुई कीमत पर भारी छूट दिखा दी जाती है। कंज्यूमर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ‘अप टू’ शब्द सबसे बड़ा ट्रिक है, क्योंकि 70 फीसदी तक छूट का मतलब यह नहीं कि हर प्रोडक्ट पर वही छूट मिले। सेल के दौरान पुराने स्टॉक, फैशन से आउट प्रोडक्ट, रिटर्न पॉलिसी सीमित और कई बार सस्ता सामान महंगा साबित होता है। वहीं, कंज्यूमर फोरम में दिसंबर-जनवरी में रिटर्न और रिफंड से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा आती हैं।
वहीं अपने पिछले वर्ष का अनुभव साझा करते हुए साउथ एक्स की कामनी बताती हैं कि जो जैकेट मैंने नवंबर में 3,000 में देखी थी, सेल में उसकी एमआरपी 6,000 दिखाकर 50% ऑफ 3,000 में ही बेची जा रही थी।