{"_id":"68cadc9f36cc9146ff0f3f44","slug":"confusion-persists-over-ranikhet-chamber-of-commerce-elections-ranikhet-news-c-232-1-ha11012-133858-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव पर असमंजस बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव पर असमंजस बरकरार
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। नगर व्यापार मंडल चुनाव की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। छह माह पूर्व चुनावी प्रक्रिया में धांधली, पूर्व कार्यकारिणी की ओर से आय-व्यय का ब्योरा नहीं देने के कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद जिला व्यापार मंडल की आम बैठक में फैसला नहीं हो सका। अब प्रांतीय पदाधिकारियों ने मामले को लेकर अनुशासन समिति को भेजने के निर्देश दिए हैं।
नगर के एक होटल में जिला व्यापार मंडल और चुनाव समिति की बैठक हुई। जिला कार्यकारिणी ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा और महामंत्री प्रकाश मिश्रा को बताया कि पुरानी कार्यकारिणी ने आय-व्यय का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कई व्यापारी इससे पहले आय-व्यय का ब्योरा देने के बाद ही उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं।
कुछ व्यापारी नेताओं ने पूर्व में भी चुनाव समिति पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब उन लोगों को सीधे बाहर करने की मांग भी उठ रही है। जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि इस संबंध में हल्द्वानी में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। अब प्रांतीय पदाधिकारियों ने मामले को अनुशासन समिति को भेजने के निर्देश दिए हैं। समिति पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद चुनाव कराने को लेकर रणनीति बनेगी। बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र पांडेय, जगदीश अग्रवाल, हेम चंद्र भगत, कुलदीप कुमार, भगवंत नेगी, अगस्त लाल साह सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो विवरण-17एएलएम 20पी- रानीखेत में बैठक करते व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और चुनाव समिति के लोग। जागरूक पाठक

नगर के एक होटल में जिला व्यापार मंडल और चुनाव समिति की बैठक हुई। जिला कार्यकारिणी ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा और महामंत्री प्रकाश मिश्रा को बताया कि पुरानी कार्यकारिणी ने आय-व्यय का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। पुरानी कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कई व्यापारी इससे पहले आय-व्यय का ब्योरा देने के बाद ही उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ व्यापारी नेताओं ने पूर्व में भी चुनाव समिति पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब उन लोगों को सीधे बाहर करने की मांग भी उठ रही है। जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने बताया कि इस संबंध में हल्द्वानी में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। अब प्रांतीय पदाधिकारियों ने मामले को अनुशासन समिति को भेजने के निर्देश दिए हैं। समिति पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद चुनाव कराने को लेकर रणनीति बनेगी। बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र पांडेय, जगदीश अग्रवाल, हेम चंद्र भगत, कुलदीप कुमार, भगवंत नेगी, अगस्त लाल साह सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो विवरण-17एएलएम 20पी- रानीखेत में बैठक करते व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और चुनाव समिति के लोग। जागरूक पाठक