{"_id":"68cada0d41614ba6ef04d523","slug":"culvert-and-bridge-could-not-be-built-on-the-road-leading-to-old-jageshwar-almora-news-c-232-1-ha11012-133852-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: वृद्ध जागेश्वर को जाने वाली सड़क पर नहीं बन पाई कलवर्ट और पुलिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: वृद्ध जागेश्वर को जाने वाली सड़क पर नहीं बन पाई कलवर्ट और पुलिया
विज्ञापन

विज्ञापन
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। जागेश्वर से वृद्ध जागेश्वर सड़क को जाने वाली सड़क पर कलवर्ट और पुलिया का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। इस कारण सड़क पूरी तरह बदहाल हो गई है। सड़क बने 10 साल हो गए हैं अभी तक सड़क निर्माण में काटी गई भूमि का मुआवजा भी किसानों को नहीं दिया गया है।
जागेश्वर से वृद्ध जागेश्वर सड़क को जाने वाली सड़क पर वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं। सर्वाधिक दिक्कत बाहर से आने वाले पर्यटकों और मंदिर दर्शन करने को आने वाले श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है। सड़क पर नालियों और कलवर्ट का निर्माण नहीं होने से पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामीण बाला दत्त भट्ट का कहना है 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी सड़क निर्माण में काटी गई भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस संबंध मे कई बार लोनिवि के अधिकारियों को बताने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- --
इनसेट कोट-
कोटेश्वर से वृद्ध जागेश्वर सड़क की पत्रावली वन विभाग में लंबित है। स्वीकृति मिलते ही पार्ट- टू के बचे हुए कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
रवि दानी, जेई लोनिवि अल्मोड़ा
फोटो विवरण -17एएलएम17 पी- वृद्धजागेश्वर को जाने वाली सड़क पर नालियों और कलवर्ट का निर्माण न होने से इस तरह सड़क पर बह रहा है पानी। संवाद

जागेश्वर से वृद्ध जागेश्वर सड़क को जाने वाली सड़क पर वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं। सर्वाधिक दिक्कत बाहर से आने वाले पर्यटकों और मंदिर दर्शन करने को आने वाले श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है। सड़क पर नालियों और कलवर्ट का निर्माण नहीं होने से पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामीण बाला दत्त भट्ट का कहना है 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी सड़क निर्माण में काटी गई भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस संबंध मे कई बार लोनिवि के अधिकारियों को बताने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट कोट-
कोटेश्वर से वृद्ध जागेश्वर सड़क की पत्रावली वन विभाग में लंबित है। स्वीकृति मिलते ही पार्ट- टू के बचे हुए कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
रवि दानी, जेई लोनिवि अल्मोड़ा
फोटो विवरण -17एएलएम17 पी- वृद्धजागेश्वर को जाने वाली सड़क पर नालियों और कलवर्ट का निर्माण न होने से इस तरह सड़क पर बह रहा है पानी। संवाद