{"_id":"6908ea4bb3cc108fa500a019","slug":"fasting-continues-in-chaukhutia-over-demands-including-appointment-of-doctors-almora-news-c-232-1-shld1002-135936-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: डॉक्टरों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर चौखुटिया में अनशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Almora News: डॉक्टरों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर चौखुटिया में अनशन जारी
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                चौखुटिया (अल्मोड़ा)। सीएचसी चौखुटिया में डॉक्टरों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों के लिए चौखुटिया के रामगंगा आरती घाट पर लोगों का आमरण अनशन सोमवार को भी जारी रहा। पवन सिंह मेहरा दसवें और संदीप किरौला पांचवें  दिन आमरण अनशन पर डटे रहे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आंदोलन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने लंबा समय बीत जाने के बावजूद सरकार की ओर से ठोस कार्यवाही न होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि जब तक चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति, उपकरणों की उपलब्धता और 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और अन्य लोगों को उपचार के लिए अल्मोड़ा या रानीखेत जाने के चक्कर काटने पड़ते हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
समिति के सदस्यों ने कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को देहरादून तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की चुप्पी जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहां गंगा किरौला, हंसी किरौला, अंजू बिष्ट, राधा बिष्ट, कमला मेहरा, लीला मेहरा, चंपा बोरा, लीला जोशी, वैजयंती बिष्ट, गीता किरौला, हंसी मेहरा, रेबा देवी, बचुली देवी, शांति बिष्ट, गंगा मेहरा आंदोलन के समर्थन में बैठी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                आंदोलन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने लंबा समय बीत जाने के बावजूद सरकार की ओर से ठोस कार्यवाही न होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि जब तक चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति, उपकरणों की उपलब्धता और 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और अन्य लोगों को उपचार के लिए अल्मोड़ा या रानीखेत जाने के चक्कर काटने पड़ते हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            समिति के सदस्यों ने कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को देहरादून तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की चुप्पी जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहां गंगा किरौला, हंसी किरौला, अंजू बिष्ट, राधा बिष्ट, कमला मेहरा, लीला मेहरा, चंपा बोरा, लीला जोशी, वैजयंती बिष्ट, गीता किरौला, हंसी मेहरा, रेबा देवी, बचुली देवी, शांति बिष्ट, गंगा मेहरा आंदोलन के समर्थन में बैठी।