{"_id":"6965448186fad62298049187","slug":"patients-with-fever-stomach-pain-and-fever-increase-in-winter-queues-in-hospitals-almora-news-c-232-1-shld1002-138623-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: ठंड में बुखार, पेट, दर्द के मरीज बढ़े, अस्पतालों में कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: ठंड में बुखार, पेट, दर्द के मरीज बढ़े, अस्पतालों में कतार
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। साप्ताहिक बंदी के बाद खुले अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ी। ओपीडी में उपचार के लिए सोमवार को 901 मरीज पहुंचे। दवा वितरण कक्ष, पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की भीड़ रही। मरीजों को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
जिले में पाला गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग तेजी से वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को खुले जिला अस्पताल में 550 और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में 351 ओपीडी रही। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी जुकाम, पेट दर्द के आए थे। दमा के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले ओपीडी में जहां एक दिन पांच से सात मरीज आते थे वहीं अब 10 से 12 मरीज आ रहे हैं। भैंसियाछाना, धौलादेवी, बाड़ेछीना, ताकुला, लमगड़ा, सोमेश्वर समेत विभिन्न इलाकों से मरीज सुबह से ही अस्पताल पहुंचने लगे थे। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की कतार रही। कई मरीजों का नंबर देर में आने के कारण उन्हें घर लौटने में विलंब हुआ। इससे उन्हें दिक्कतें हुईं।
Trending Videos
जिले में पाला गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग तेजी से वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को खुले जिला अस्पताल में 550 और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में 351 ओपीडी रही। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी जुकाम, पेट दर्द के आए थे। दमा के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले ओपीडी में जहां एक दिन पांच से सात मरीज आते थे वहीं अब 10 से 12 मरीज आ रहे हैं। भैंसियाछाना, धौलादेवी, बाड़ेछीना, ताकुला, लमगड़ा, सोमेश्वर समेत विभिन्न इलाकों से मरीज सुबह से ही अस्पताल पहुंचने लगे थे। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की कतार रही। कई मरीजों का नंबर देर में आने के कारण उन्हें घर लौटने में विलंब हुआ। इससे उन्हें दिक्कतें हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन