{"_id":"695395c932d2531ecd0e5b8f","slug":"uttarakhand-news-almora-road-accident-seven-dead-12-injured-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: अल्मोड़ा सड़क हादसा: सात की मौत, 12 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: अल्मोड़ा सड़क हादसा: सात की मौत, 12 घायल
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: गायत्री जोशी
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट से रामनगर जा रही केमू की बस मंगलवार को भिकियासैण से लगभग आठ किमी विनायक- द्वाराहाट मार्ग पर सिरकोन बैंड के पास खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी समेत सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
अल्मोड़ा सड़क हादसे में बस खाई में लुढ़की।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट से रामनगर जा रही केमू की बस मंगलवार को भिकियासैण से लगभग आठ किमी विनायक- द्वाराहाट मार्ग पर सिरकोन बैंड के पास खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी समेत सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
1- गोविंद बल्लभ (80) पुत्र कुलमणी मठपाल निवासी जमोली
2 पार्वती देवी ( 75) पत्नी गोविंद बल्लभ निवासी जमोली
3- रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह ( 65) पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी निवासी जमोली
4- गोविंदी देवी ( 58) वर्ष पत्नी हरी सिंह निवासी घुघुती द्वाराहाट
5- तारा देवी (50) पत्नी महेश चंद्र निवासी बाली
6- गणेश ( 25)
7- उमेश (25)
हादसे में ये हुए घायल
1-नंदा बल्लभ (50) पुत्र सदानंद निवासी नौबाडा
2- राकेश कुमार (55) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वाराहाट
3- नंदी देवी ( 40) पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी नौबाडा
4-हंसी सती (36) पत्नी रमेश चंद्र निवासी सिंगोली
5-मोहित सती (16) निवासी नौघर
6-बुद्धिबल्लभ भगत (58) निवासी अमोली
7-हरीश चंद्र (62) निवासी पाली
8-भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64) निवासी जमोली
9- जितेंद्र रेखाड़ी ( 37) निवासी विनायक
10-नवीन चंद्र उम्र (55) वर्ष पुत्र दुर्गा दत्त तिवारी (चालक)
11-हिमांशु पालीवाल (17) वर्ष पुत्र महेश चंद्र पालीवाल
12-प्रकाश चंद्र ( 43) पुत्र राम दत्त निवासी चरौटी स्याल्दे
Trending Videos
सड़क हादसे में इनकी हुई मौत
1- गोविंद बल्लभ (80) पुत्र कुलमणी मठपाल निवासी जमोली
2 पार्वती देवी ( 75) पत्नी गोविंद बल्लभ निवासी जमोली
3- रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह ( 65) पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी निवासी जमोली
4- गोविंदी देवी ( 58) वर्ष पत्नी हरी सिंह निवासी घुघुती द्वाराहाट
5- तारा देवी (50) पत्नी महेश चंद्र निवासी बाली
6- गणेश ( 25)
7- उमेश (25)
हादसे में ये हुए घायल
1-नंदा बल्लभ (50) पुत्र सदानंद निवासी नौबाडा
2- राकेश कुमार (55) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी द्वाराहाट
3- नंदी देवी ( 40) पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी नौबाडा
4-हंसी सती (36) पत्नी रमेश चंद्र निवासी सिंगोली
5-मोहित सती (16) निवासी नौघर
6-बुद्धिबल्लभ भगत (58) निवासी अमोली
7-हरीश चंद्र (62) निवासी पाली
8-भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64) निवासी जमोली
9- जितेंद्र रेखाड़ी ( 37) निवासी विनायक
10-नवीन चंद्र उम्र (55) वर्ष पुत्र दुर्गा दत्त तिवारी (चालक)
11-हिमांशु पालीवाल (17) वर्ष पुत्र महेश चंद्र पालीवाल
12-प्रकाश चंद्र ( 43) पुत्र राम दत्त निवासी चरौटी स्याल्दे

कमेंट
कमेंट X