{"_id":"69532ffc337849ea0e09d281","slug":"netanyahu-announces-israel-peace-prize-for-donald-trump-after-florida-talks-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump: ट्रंप को इस्राइल शांति पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, इस्राइली पीएम बोले- इनके लिए परंपरा तोड़ रहे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump: ट्रंप को इस्राइल शांति पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, इस्राइली पीएम बोले- इनके लिए परंपरा तोड़ रहे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:20 AM IST
विज्ञापन
सार
इस्राइल सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। नेतन्याहू ने बताया कि इस्राइल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रंप इस्राइल का दौरा करेंगे, जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू
- फोटो : एक्स/ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस्राइल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान इस्राइल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को फ्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया। नेतन्याहू ने एलान करते हुए कहा कि इस्राइली सरकार ने फैसला किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप को इस्राइल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। 80 साल में यह पुरस्कार किसी भी गैर इस्राइली नागरिक को नहीं दिया गया है और पहली बार है कि शांति श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
'हम परंपरा तोड़ रहे'
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस एलान पर खुशी जताई और कहा कि यह सम्मान उनके लिए अनापेक्षित था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को चौंकाने के लिए कई परंपराएं तोड़ी हैं, इसलिए हमने भी तय किया है कि हम भी एक परंपरा तोड़ेंगे और नई बनाएंगे। वो ये है कि इस्राइल सम्मान, जो 80 साल से किसी गैर इस्राइली नागरिक को नहीं दिया गया है, उससे राष्ट्रपति ट्रंप को सम्मानित किया जाएगा। भोजन के दौरान हमारे शिक्षा मंत्री ने इसका एलान किया था और यह पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप के इस्राइली और यहूदी लोगों की भलाई में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा।'
ये भी पढ़ें- Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने इस्राइली लोगों के लिए जो किया, हमारी आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में जो मदद की, उसके लिए हम लोग आपके शुक्रगुजार हैं।'
इस्राइस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया जाएगा सम्मानित
इस्राइल पुरस्कार, इस्राइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो पारंपरिक रूप से विज्ञान, कला और मानविकी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने के लिए इस्राइली नागरिकों को दिया जाता है। शांति श्रेणी में यह पुरस्कार पहले कभी नहीं दिया गया था। जुलाई 2025 में, इस्राइल ने पुरस्कार नियमों में संशोधन किया ताकि यह सम्मान किसी विदेशी नागरिक को भी दिया जा सके, जिससे ट्रंप के चयन का रास्ता साफ हो गया। ट्रंप पुरस्कार लेने के लिए इस्राइल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी संकेत दिया कि वह समारोह में शामिल होने पर विचार करेंगे।
पीएम मोदी ने मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई के भांडुप में सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों।'
Trending Videos
'हम परंपरा तोड़ रहे'
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस एलान पर खुशी जताई और कहा कि यह सम्मान उनके लिए अनापेक्षित था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को चौंकाने के लिए कई परंपराएं तोड़ी हैं, इसलिए हमने भी तय किया है कि हम भी एक परंपरा तोड़ेंगे और नई बनाएंगे। वो ये है कि इस्राइल सम्मान, जो 80 साल से किसी गैर इस्राइली नागरिक को नहीं दिया गया है, उससे राष्ट्रपति ट्रंप को सम्मानित किया जाएगा। भोजन के दौरान हमारे शिक्षा मंत्री ने इसका एलान किया था और यह पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप के इस्राइली और यहूदी लोगों की भलाई में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Florida, USA | Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu says, "... We decided to break a convention or to create a new one- that is to award the Israel Prize, which in 80 years, we have never awarded to a non-Israeli, to President Trump. This was announced formally over… pic.twitter.com/GhZJbY8HIu
— ANI (@ANI) December 29, 2025
ये भी पढ़ें- Khaleda Zia: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने इस्राइली लोगों के लिए जो किया, हमारी आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में जो मदद की, उसके लिए हम लोग आपके शुक्रगुजार हैं।'
इस्राइस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया जाएगा सम्मानित
इस्राइल पुरस्कार, इस्राइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो पारंपरिक रूप से विज्ञान, कला और मानविकी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने के लिए इस्राइली नागरिकों को दिया जाता है। शांति श्रेणी में यह पुरस्कार पहले कभी नहीं दिया गया था। जुलाई 2025 में, इस्राइल ने पुरस्कार नियमों में संशोधन किया ताकि यह सम्मान किसी विदेशी नागरिक को भी दिया जा सके, जिससे ट्रंप के चयन का रास्ता साफ हो गया। ट्रंप पुरस्कार लेने के लिए इस्राइल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी संकेत दिया कि वह समारोह में शामिल होने पर विचार करेंगे।
पीएम मोदी ने मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई के भांडुप में सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन