{"_id":"697ba476362aef5d900cad8f","slug":"25-goats-mysteriously-disappear-from-the-forest-raising-concerns-about-theft-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121849-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: जंगल से 25 बकरियां रहस्यमय ढंग से गायब, चोरी की आशंका से पशुपालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: जंगल से 25 बकरियां रहस्यमय ढंग से गायब, चोरी की आशंका से पशुपालक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के कन्यालीकोट के स्यालडुंगा गांव में एक पशुपालक की 25 बकरियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब बकरियों का पता नहीं चला तो पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पशुपालक ने आशंका जताई है कि कोई उनकी बकरियों को वाहन में लादकर ले गया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्यालडुंगा निवासी गोपाल राम ने बीते 24 जनवरी को अपनी 25 बकरियां जंगल में चरने के लिए भेजी थीं। उनकी पत्नी बकरियों के साथ गई थीं। दोपहर के वक्त जब वह कुछ देर के लिए घर आईं और वापस जंगल पहुंचीं तो वहां बकरियां नहीं थीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिवार और ग्रामीणों को दी। बकरियों के लापता होने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर तीन दिनों तक आसपास के घने जंगलों की खाक छानी लेकिन कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पीड़ित गोपाल राम का कहना है कि यदि किसी जंगली जानवर ने हमला किया होता तो कम से कम मृत बकरियों के अवशेष मिलते लेकिन एक साथ 25 बकरियों का गायब होना और कोई भी अवशेष न मिलना बड़े गिरोह की ओर इशारा कर रहा है। उन्हें शक है कि सड़क मार्ग के पास से कोई गिरोह उनकी बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गया है। उन्होंने कपकोट थाने में पहुंचकर पुलिस से बकरियों का पता लगाने की गुहार लगाई है।
सीओ, मनीष शर्मा ने बताया कि बकरियों की तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। आसपास के गांवों में भी बकरियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के संभावित रास्तों और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्यालडुंगा निवासी गोपाल राम ने बीते 24 जनवरी को अपनी 25 बकरियां जंगल में चरने के लिए भेजी थीं। उनकी पत्नी बकरियों के साथ गई थीं। दोपहर के वक्त जब वह कुछ देर के लिए घर आईं और वापस जंगल पहुंचीं तो वहां बकरियां नहीं थीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिवार और ग्रामीणों को दी। बकरियों के लापता होने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर तीन दिनों तक आसपास के घने जंगलों की खाक छानी लेकिन कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पीड़ित गोपाल राम का कहना है कि यदि किसी जंगली जानवर ने हमला किया होता तो कम से कम मृत बकरियों के अवशेष मिलते लेकिन एक साथ 25 बकरियों का गायब होना और कोई भी अवशेष न मिलना बड़े गिरोह की ओर इशारा कर रहा है। उन्हें शक है कि सड़क मार्ग के पास से कोई गिरोह उनकी बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गया है। उन्होंने कपकोट थाने में पहुंचकर पुलिस से बकरियों का पता लगाने की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ, मनीष शर्मा ने बताया कि बकरियों की तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। आसपास के गांवों में भी बकरियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के संभावित रास्तों और मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

कमेंट
कमेंट X