{"_id":"697ba4cbd14ba5ec5b093680","slug":"children-gave-the-message-of-preventing-forest-fires-through-wall-painting-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121850-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: वॉल पेंटिंग के जरिये बच्चों ने दिया वनाग्नि रोकने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: वॉल पेंटिंग के जरिये बच्चों ने दिया वनाग्नि रोकने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हंस फाउंडेशन की ओर से एक अनूठी पहल की गई है। फाउंडेशन की ओर से वनाग्नि रोकथाम अभियान के तहत छतीना लिसा डिपो में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जंगलों को राख होने से बचाने का मार्मिक संदेश दिया।
प्रतियोगिता में नगर के केंद्रीय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। डिपो की दीवारों पर बच्चों ने सुंदर चित्रों के माध्यम से दिखाया कि जंगल की आग वनस्पतियों को नष्ट करती है, वन्यजीवों और मानव जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है। मुख्य वक्ता एसडीओ तनुजा परिहार और रेंजर कलानंद पांडे ने बच्चों को वनाग्नि के कारणों और उससे होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। वहां फाउंडेशन के सीडीएस खीम सिंह रावत, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी आदि रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में नगर के केंद्रीय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। डिपो की दीवारों पर बच्चों ने सुंदर चित्रों के माध्यम से दिखाया कि जंगल की आग वनस्पतियों को नष्ट करती है, वन्यजीवों और मानव जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है। मुख्य वक्ता एसडीओ तनुजा परिहार और रेंजर कलानंद पांडे ने बच्चों को वनाग्नि के कारणों और उससे होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। वहां फाउंडेशन के सीडीएस खीम सिंह रावत, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X