{"_id":"697ba4371e1a2234080d8c8c","slug":"almora-postal-division-created-history-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121854-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अल्मोड़ा डाक मंडल ने रचा इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अल्मोड़ा डाक मंडल ने रचा इतिहास
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। डाक विभाग अल्मोड़ा मंडल ने व्यावसायिक दक्षता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गरुड़ ब्लॉक सभागार में आयोजित डाक चौपाल और डाक जीवन बीमा महामेला में विभाग ने 2,01,00,412 रुपये का नया प्रीमियम अर्जित किया है। यह उपलब्धि उत्तराखंड डाक परिमंडल के इतिहास में किसी भी मंडल की ओर से एक ही महा मेले में अर्जित किया गया अब तक का सर्वाधिक प्रीमियम है । इससे पूर्व यह रिकॉर्ड टिहरी डाक मंडल के नाम था, जिसने फरवरी 2025 में 1.79 करोड़ का व्यवसाय किया था ।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उत्तराखंड परिमंडल की चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के डाकघरों के कार्यों का पुनरीक्षण किया। उन्होंने मंडल के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए डाक कर्मियों को डाक सेवा, जन सेवा की मूल भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान डाक अधीक्षक जेएस बोरा ने मंडल की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। महा मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाकघरों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
बचत बैंक में भिकियासैंण डाकघर पहले, बग्वालीपोखर दूसरे और द्वाराहाट तीसरे स्थान पर रहा। डाक जीवन बीमा में भिकियासैंण और बैजनाथ डाकघर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे, जबकि देघाट को तीसरा स्थान मिला। शाखा डाकघर में वज्यूला ने पहला, भगरतोला ने दूसरा और गागरीगोल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दौड़ाखाल, कफड़ा, भूलगांव, दूनागिरी सहित विभिन्न शाखाओं के डाकपालों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक महेश प्रसाद, निरीक्षक देव सिंह पांगती, पोस्टमास्टर राकेश बिष्ट, आयुष पांडेय, दीपक गोस्वामी, हेमंत यादव, विशाल साह, निर्मल कांडपाल, कैलाश पांडेय, गिरीजा पांडेय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उत्तराखंड परिमंडल की चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के डाकघरों के कार्यों का पुनरीक्षण किया। उन्होंने मंडल के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए डाक कर्मियों को डाक सेवा, जन सेवा की मूल भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान डाक अधीक्षक जेएस बोरा ने मंडल की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। महा मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाकघरों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बचत बैंक में भिकियासैंण डाकघर पहले, बग्वालीपोखर दूसरे और द्वाराहाट तीसरे स्थान पर रहा। डाक जीवन बीमा में भिकियासैंण और बैजनाथ डाकघर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे, जबकि देघाट को तीसरा स्थान मिला। शाखा डाकघर में वज्यूला ने पहला, भगरतोला ने दूसरा और गागरीगोल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दौड़ाखाल, कफड़ा, भूलगांव, दूनागिरी सहित विभिन्न शाखाओं के डाकपालों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक महेश प्रसाद, निरीक्षक देव सिंह पांगती, पोस्टमास्टर राकेश बिष्ट, आयुष पांडेय, दीपक गोस्वामी, हेमंत यादव, विशाल साह, निर्मल कांडपाल, कैलाश पांडेय, गिरीजा पांडेय आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X