{"_id":"68c30f5f4858e2fbc2029ba1","slug":"an-old-man-committed-suicide-when-his-wife-went-to-her-parents-house-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-118455-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पत्नी के मायके जाने पर बुजुर्ग ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पत्नी के मायके जाने पर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कांडा (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के लमजिगड़ा गांव में बुधवार की रात एक बुजुर्ग संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कांडा पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को उतारा और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक पत्नी के मायके जाने से परेशान था।
थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रेम सिंह मेहरा (64) पुत्र हिम्मत सिंह के घर के भीतर फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। पुलिस गांव पहुंची तो रसोईघर में छत की बल्ली से फंदा लगाकर बुजुर्ग लटके थे। शव को उतारकर पंचनामा भरा गया और जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्राम प्रधान दीपा देवी ने बताया कि मृतक और उनकी पत्नी दोनों इस घर में रहते थे। कुछ दिन पहले बुजुर्ग और उनकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी जिस पर वह मायके चली गई। इसके बाद से बुजुर्ग परेशान रहने लगे। बृहस्पतिवार सुबह जब बुजुर्ग ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई लेकिन भीतर से जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहां बुजुर्ग फंदे से लटके थे। बताया कि बुजुर्ग के दो पुत्र हैं।
सीओ अजय लाल साह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Trending Videos
थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रेम सिंह मेहरा (64) पुत्र हिम्मत सिंह के घर के भीतर फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। पुलिस गांव पहुंची तो रसोईघर में छत की बल्ली से फंदा लगाकर बुजुर्ग लटके थे। शव को उतारकर पंचनामा भरा गया और जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान दीपा देवी ने बताया कि मृतक और उनकी पत्नी दोनों इस घर में रहते थे। कुछ दिन पहले बुजुर्ग और उनकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी जिस पर वह मायके चली गई। इसके बाद से बुजुर्ग परेशान रहने लगे। बृहस्पतिवार सुबह जब बुजुर्ग ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई लेकिन भीतर से जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहां बुजुर्ग फंदे से लटके थे। बताया कि बुजुर्ग के दो पुत्र हैं।
सीओ अजय लाल साह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।