{"_id":"68c1a05b9410a3769a0f351f","slug":"demand-for-cashews-and-raisins-loss-of-rs-132-lakh-bageshwar-news-c-8-1-hld1027-634196-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: काजू-किशमिश की डिमांड, 1.32 लाख की लगी चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: काजू-किशमिश की डिमांड, 1.32 लाख की लगी चपत
विज्ञापन

विज्ञापन
बागेश्वर। गरुड़ बाजार का एक मिठाई विक्रेता साइबर ठगी का शिकार हो गया। फेसबुक विज्ञापन देखकर काजू किशमिश का आर्डर देना उसे भारी पड़ गया। ऑर्डर का सामान तो उसे मिला नहीं उल्टे उससे 1.32 लाख रुपये की ठगी हो गई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि द्योनाई निवासी कुंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह की गरुड़ बाजार में मिठाई की दुकान है। उन्होंने फेसबुक पर काजू किशमिश का एक विज्ञापन देखकर उसे लाइक किया था। इसके बाद उसके पास फोन आने शुरू हो गए। व्यापारी ने उसकी बात पर भरोसा करते हुए काजू किशमिश का ऑर्डर दे दिया और पहली किस्त के रूप में 12000 भी बताए गए खाते में भेज दिए लेकिन कई दिन बाद भी समान नहीं पहुंचा।
दोबारा संपर्क करने पर जल्द सामग्री भेजने की बात की जाती थी। इस दौरान व्यापारी से दोबारा रुपये भेजने को कहा गया। ऑनलाइन ठगी के जाल में फंस चुके व्यापारी ने धीरे-धीरे करके भारी रकम गवां दी। इसके बावजूद भी सामान नहीं मिला तो उन्हें आभास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने बैजनाथ थाने में मामले की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Trending Videos
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि द्योनाई निवासी कुंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह की गरुड़ बाजार में मिठाई की दुकान है। उन्होंने फेसबुक पर काजू किशमिश का एक विज्ञापन देखकर उसे लाइक किया था। इसके बाद उसके पास फोन आने शुरू हो गए। व्यापारी ने उसकी बात पर भरोसा करते हुए काजू किशमिश का ऑर्डर दे दिया और पहली किस्त के रूप में 12000 भी बताए गए खाते में भेज दिए लेकिन कई दिन बाद भी समान नहीं पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोबारा संपर्क करने पर जल्द सामग्री भेजने की बात की जाती थी। इस दौरान व्यापारी से दोबारा रुपये भेजने को कहा गया। ऑनलाइन ठगी के जाल में फंस चुके व्यापारी ने धीरे-धीरे करके भारी रकम गवां दी। इसके बावजूद भी सामान नहीं मिला तो उन्हें आभास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने बैजनाथ थाने में मामले की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।