{"_id":"697a52305b449c9e4001b701","slug":"farms-in-tuped-aithan-will-get-water-irrigation-schemes-included-in-cm-announcement-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121829-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: तुपेड़-ऐठाण में खेतों को मिलेगा पानी, सिंचाई योजनाएं सीएम घोषणा में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: तुपेड़-ऐठाण में खेतों को मिलेगा पानी, सिंचाई योजनाएं सीएम घोषणा में शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले के तुपेड़ और ऐठाण क्षेत्र के काश्तकारों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से सिंचाई की किल्लत झेल रहे इन गांवों को अब संजीवनी मिलेगी। प्रदेश सरकार ने विकास को गति देते हुए ग्राम पंचायत तुपेड़ में सिंचाई पंपिंग योजना और ऐठाण में सिंचाई लिफ्ट योजना के निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने की संस्तुति दे दी है।
तुपेड़ और ऐठाण क्षेत्र में सिंचाई के पुख्ता इंतजाम न होने से काश्तकारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त पानी के अभाव में जहां नकदी फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है वहीं सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के चलते कई खेत बंजर होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं की मांग कर रहे हैं। शासन स्तर से संस्तुति मिलने के बाद अब लघु डाल विभाग की ओर से कार्य योजनाओं काे धरातल पर जल्द उतारा जाएगा। लिफ्ट और पंपिंग योजनाओं के माध्यम से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को नियमित और पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
Trending Videos
तुपेड़ और ऐठाण क्षेत्र में सिंचाई के पुख्ता इंतजाम न होने से काश्तकारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त पानी के अभाव में जहां नकदी फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है वहीं सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के चलते कई खेत बंजर होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं की मांग कर रहे हैं। शासन स्तर से संस्तुति मिलने के बाद अब लघु डाल विभाग की ओर से कार्य योजनाओं काे धरातल पर जल्द उतारा जाएगा। लिफ्ट और पंपिंग योजनाओं के माध्यम से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को नियमित और पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X