{"_id":"6956bad4aed2c49ec2036eda","slug":"naughar-lobanj-and-ratmatia-won-the-matches-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121160-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नौघर, लौबांज और रतमटिया ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नौघर, लौबांज और रतमटिया ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कौसानी (बागेश्वर)। जीआईसी के खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। बृहस्पतिवार को खेले गए तीन मैचों में नौघर, लौबांज और रतमटिया की टीम ने जीत हासिल की।
पहला मैच नौघर यंग इलेवन और डूंगलोट की टीम के बीच खेला गया। नौघर ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी की। डुंगलोट की टीम ने 10 ओवर में 64 रन बनाए। नरेश ने 15 रन बनाए। नौघर के कुलदीप ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नौघर ने आठ ओवर में छह विकेट से लक्ष्य हासिल किया गया। टीम को तरफ से नरेश ने 20 रन बनाए। डुंगलोट के भाष्कर ने चार विकेट लिए। दूसरे मैच में गरुड़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
पहले खेलते हुए टीम ने 70 रन बनाए। अशोक ने 14 रन बनाए। लौबांज के मुन्ना और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए। लौबांज की टीम ने नौ ओवर में सात विकेट से मैच जीता। सौरभ ने 23 और नमन ने 21 रन की पारी खेली। गरुड़ की तरफ से कौशल ने दो विकेट लिए। तीसरे मैच में रतमटिया ने टॉस जीतकर बाबा बेरोजगार की टीम को बल्लेबाजी दी। बाबा बेरोजगार ने पहले खेलते हुए रतमतिया को 81 रन का लक्ष्य दिया। गौरव ने 15 रन की पारी खेली। रतमटिया के विनोद ने चार विकेट लिए। रतमटिया ने 12 ओवर में तीन विकेट से मैच जीता से जीता। विनोद ने 21 रन की पारी खेली। बाबा बेरोजगार की तरफ से रितेश ने दो विकेट लिए।
Trending Videos
पहला मैच नौघर यंग इलेवन और डूंगलोट की टीम के बीच खेला गया। नौघर ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी की। डुंगलोट की टीम ने 10 ओवर में 64 रन बनाए। नरेश ने 15 रन बनाए। नौघर के कुलदीप ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नौघर ने आठ ओवर में छह विकेट से लक्ष्य हासिल किया गया। टीम को तरफ से नरेश ने 20 रन बनाए। डुंगलोट के भाष्कर ने चार विकेट लिए। दूसरे मैच में गरुड़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले खेलते हुए टीम ने 70 रन बनाए। अशोक ने 14 रन बनाए। लौबांज के मुन्ना और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए। लौबांज की टीम ने नौ ओवर में सात विकेट से मैच जीता। सौरभ ने 23 और नमन ने 21 रन की पारी खेली। गरुड़ की तरफ से कौशल ने दो विकेट लिए। तीसरे मैच में रतमटिया ने टॉस जीतकर बाबा बेरोजगार की टीम को बल्लेबाजी दी। बाबा बेरोजगार ने पहले खेलते हुए रतमतिया को 81 रन का लक्ष्य दिया। गौरव ने 15 रन की पारी खेली। रतमटिया के विनोद ने चार विकेट लिए। रतमटिया ने 12 ओवर में तीन विकेट से मैच जीता से जीता। विनोद ने 21 रन की पारी खेली। बाबा बेरोजगार की तरफ से रितेश ने दो विकेट लिए।

कमेंट
कमेंट X