{"_id":"591a0f764f1c1bcf3bf23452","slug":"textile-industry","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश भर में एक करोड़ लोगों को रोजगार देगा टेक्सटाइल उद्योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश भर में एक करोड़ लोगों को रोजगार देगा टेक्सटाइल उद्योग
ब्यूरो/अमर उजाला ब्यूरो, बागेश्वर।
Updated Tue, 16 May 2017 01:58 AM IST
विज्ञापन

textile industry
विज्ञापन
बागेश्वर। टेक्सटाइल उद्योग आने वाले समय में देश भर में एक करोड़ नए रोजगार उपलब्ध कराएगा। परंपरागत रूप से हस्तशिल्प में होने वाली कारीगरी को अपग्रेड कर उत्पादों को एक्सपोर्ट के लायक बनाया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग प्रोग्राम सेंटर खोले जाएंगे। ताकि यहां के हस्तशिल्प को विदेश में बाजार मिल सके। जिले में पाए जाने वाले खड़िया पत्थर में नक्काशी कर आकर्षक मूर्तियां बनाई जाएंगी।

Trending Videos
यह बात केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बागेश्वर में कही। सोमवार को आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल होने बागेश्वर आए केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार टेक्सटाइल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। टेक्सटाइल उद्योग का लक्ष्य मौजूद क्वालिटी को अपग्रेड कर माल को एक्सपोर्ट के लायक बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेक्सटाइल उद्योग में आने वाले समय में एक करोड़ नए रोजगार दिए जाएंगे। बजट के हिसाब से कलस्टर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बागेश्वर में पाए जाने वाले खड़िया पत्थर से सुंदर कलाकृतियां बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। खड़िया पत्थर में नक्काशी की ट्रेनिंग के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इन कलाकृतियों को देश के साथ ही विदेश में भी बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा वुडन पर भी नक्काशी के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
बागेश्वर। जिले के सामा में पाली जा रहीं मेरीनो प्रजाति की भेड़ों के ऊन से निर्मित कपड़े जापानियों को विशेष पसंद आए हैं। खादी ग्रामोद्योग अल्मोड़ा को जापान से इस ऊन से निर्मित कपड़ों का बड़ा आर्डर मिला है। इसको देखते हुए यहां के भेड़ पालकों को आस्ट्रेलियन नस्ल की भेड़ें उपलब्ध कराई जाएंगी। सूपी में भेड़ प्रजनन केंद्र को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्यमंत्री अजय टम्टा बताया कि प्रदेश में इस समय 15 मिट्रिक टन शिल्क का उत्पादन हो रहा है। सिल्क के उत्पादन में बढ़ोतरी करना योजना में शामिल है।